काम की मांग को लेकर ठेका सफाईकर्मियों का प्रदर्शन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों ने आज निगम कार्यालय में काम की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि निगम द्वारा नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए ठेका दिया गया था जिसे किन्हीं कारणों से निरस्त कर दिया गया और अब निगम प्रशासन द्वारा नयी टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की बात कही जा रही है। सफाईकर्मियों ने कहा कि उन्हें नया टेंडर होने से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन जो भी टेंडर पास होता है पहले उन्हें काम पर लिया जाये। उनका कहना है कि आज भी वह निगम कार्यालय में कार्य के लिए रोज की तरह पहुंचे हैं लेकिन निगम प्रशासन द्वारा उन्हें कूड़ा संग्रह वाहन नहीं सौंपा जा रहा जिस कारण उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ पहुंची है। उनका कहना है कि उन्हें पूर्व का पूर्ण वेतन भी अभी तक नहीं मिल पाया है। सफाईकर्मियों ने कहा कि यदि उनकी न्यायोचित मांग को पूरा नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ सकता है। इस दौरान अनिल,करन,अंकुश,सनी, मुकुल, बबलू, राजा बाल्मीकि, महेश, सुनील, मोहित, केशव,प्रमोद,श्याम बाबू, उमेश, अरूण, इंदर, चंदन, विजय, अर्जुन, शेखर व सियाराम आदि मौजूद थे।