कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

0

काशीपुर,(उद संवाददाता)। महानगर कांग्रेस कमेटी ने महाराणा प्रताप चैक पर राज्य सरकार कापुतला फूंका। उन्होंने कहा भाजपा ने राज्य के पंचायत राज एक्ट में आरक्षित वर्ग के लिए शैक्षिक योग्यता आठवीं व सामान्य वर्ग के लिए 10वीं पास अनिवार्य की गयी है जबकि लोकसभा व विधानसभा के लिए शैक्षिक योग्यता का कोई प्रावधान नहीं है। पंचायती राज एक्ट में दो बच्चों की शर्त के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी। इस एक्ट में कई प्रकार की खामियां हैं जिसका कांग्रेस विरोध कर ती है। समयावधि लागू होने की तिथि नियत न होनेा बड़ी खामी है। यदि कोई महिला आज गर्भवती होती है तो उसका जिक्र एक्ट में नहीं है। पुतला फूंकने वालों में प्रीत बम्ब, मुशर्रफ हुसैन, अफस्र अली, राशिद,इलियास माहीगीर,जगीर, सलीम, अरूण चैहान, मंसूर अली, माजिद, संजय सैनी, महेंद्र लोहिया, दिलशाद अंसारी,संदीप सहगल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.