एक सप्ताह बाद टोल प्लाजा फिर शुरू

एनएच 74 पर पुलभट्टा से शुरू हुआ एनएच पर निर्माण कार्य

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एनएच 74 पर रूका हुआ काम आज पुलभट्टा से शुरू हो गया। इसके साथ ही चुकटी देवरिया स्थित टोल प्लाजा पर टोल वसूली एक सप्ताह बाद फिर से शुरू हो गयी। गौरतलब है कि एनएच 74 का काम किच्छा से लेकर गदरपुर तक कई स्थानों पर ठप पड़ा हुआ था। जिसको लेकर जनाक्रोश के चलते विधायक राजकुमार ठुकराल ने गल्फार कंपनी से कई बार निर्माण शुरू करने की मांग की थी। विधायक सहित जनपद के लोग सड़क पूरी बनाये बिना टोल वसूली बंद कराने की मांग कर रहे थे। कई बार आश्वासन के बावजूद निर्माण शुरू नहीं होने पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने 22जून को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ देवरिया स्थित टोल प्लाजा पहुंचकर टोल टैक्स बंद करा दिया था। इस दौरान गल्फार कंपनी के साथ लिखित समझौता हुआ था जिसमें गल्फार कंपनी के अधिकारियों ने एनएच पर निर्माण शुरू होने तक टोल की वसूली बंद रखने की लिखित सहमति दी थी। टोल प्लाजा बंद होने के बाद से ही इसे खुलवाने को लेकर घमासान चल रहा था। विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना था कि जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता वह टोल की वसूली किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे। आज गल्फार कंपनी ने अपने वायदे के अनुरूप पुलभट्टा से एनएच पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे से देवरिया स्थित टोल प्लाजा पर टोल की वसूली भी शुरू हो गयी।

निर्माण शुरू करने के नाम पर खानापूर्ति

किच्छा। टोल प्लाजा पर पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ी टोल वसूली को शुरू कराने के लिए गल्फार कंपनी आज निर्माण शुरू करने के नाम पर खानापूर्ति करती नजर आयी। बता दें टोल प्लाजा बंद होने से गल्फार कंपनी के रेाजाना नौ से दस लाख रूपये का नुकसान झेलना पड़ रहा था। टोल प्लाजा को फिर से शुरू कराने के लिए कंपनी के अधिकारी पिछले कई दिनों से हाथ पैर मार रहे थे। मामले को लेकर कंपनी के अधिकारियों ने कुछ भाजपा नेताओं के साथ सीएम आवास तक भी दौड़ लगाई। लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। अंततः कंपनी को टोल प्लाजा शुरू करने के लिए निर्माण शुरू करना पड़ा। लेकिन निर्माण शुरू करना आज पूरी तरह से खानापूर्ति नजर आया। दरअसल कंपनी के अधिकारियों ने 22 जून को विधायक राजकुमार ठुकराल को सहमति पत्र दिया था उसमें भी साफ लिखा था कि निर्माण शुरू किये बिना टोल की वसूली नहीं की जायेगी। जिसके चलते निर्माण शुरू करना कंपनी की मजबूरी थी। पता चला है कि इसकी मजबूरी के चलते आज कंपनी के अधिकारियों ने सुबह पुलभट्टा में कुछ देर के लिए जेसीबी मशीन लगा दी। कुछ घंटों के बाद ही यह जेसीबी निर्माण स्थल से गायब हो गयी। जो चर्चा का विषय बना रहा। इस बावत जब विधायक ठुकराल से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि पुलभट्टा में गल्फार कंपनी ने निर्माण शुरू कर दिया है। कल टेंडर होना है उसके बाद निर्माण तेजी आने की बात उन्हें बताई गयी है। श्री ठुकराल ने कहा कि निर्माण शुरू हुआ है या नहीं यह देखने के लिए वह खुद एसडीएम के साथ मौके पर जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.