महिला ने अपने ही घर में पड़वाया छापा,जंगली जानवर के सींग बरामद
पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद महिला ने की पुलिस से शिकायत
काशीपुर(उद संवाददाता)। देर रात पति पत्नी के बीच मारपीट के बाद महिला ने पुलिस से पति की शिकायत की और बताया कि उसके घर में जंगली जानवर के सींग पड़े हुए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने घर में छापा मार सींग बरामद कर लिये और आरोपी को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक खटीमा की रहने वाली नेहा पानू पुत्री शिव सिंह पानू की शादी 22 जनवरी 2019 को पिथौरागढ़ के तल्ला भनोली शेराघाट के रहने वाले पुष्कर सिंह पानू के साथ हुई थी। पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से नेहा पानू ने अपने पति पुष्कर सिंह पानू और उनके परिवार जनों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा आए दिन उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसका पति पुष्कर और उसके परिजन आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे जिसके चलते हैं 5 मई को वह अपने पति के साथ काशीपुर आ गई तथा दोनों किराए के मकान में रहने लगे। गत रात्रि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिस पर महिला कोतवाली पहुंच गई। उसने पुलिस को पति के द्वारा घर में किसी जंगली जानवर के कीमती सींग होने की बात कही। पुलिस नेहा व उसकी मां को साथ लेकर मकान में पहुंची। जहां अलमारी में कपड़े के थैले के अंदर रखें जंगली जानवर के सींग को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में नेहा ने पुलिस को बताया कि पति के भांजे ने बारहसिंघा का सीग उसके पति को ला कर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है उधर दूसरी ओर हेमपुर डिपो में कार्यरत पुष्कर सिंह पानू ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी तथा ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग किया। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि ससुराल के लोग उसे साजिश के तहत झूठे मुकदमों में फंसा सकते हैं।