साथ रहने वाली महिला ने की थी ओमकार की हत्या

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में पिछले दिनों हुई ओमकार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक के साथ रहने वाली महिला ने ही उसकी हत्या की थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गत 14 जून को ग्राम बेलाव थाना कलेर जिला अरवल बिहार व हाल निवासी ठाकुर नगर ट्रांजिट कैम्प निवासी पिंकी कुमारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पति ओमकार गुप्ता की निवासी लोका पट्टी पो. चिटको थाना चंदवक जौनपुर व हाल ठाकुर नगर ट्रांजिट कैम्प निवासी तारा देवी पत्नी राममूरत, राममूरत पुत्र शिवपूजन ने हत्या कर दी थी। जिसको लेकर पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि मृतक ओमकार पिछले 10 वर्षों से तारा देवी के साथ रहता था। तारा और ओमकार का प्रेम सम्बन्ध हो गया। इसी दौरान ओमकार ने तीन साल पहले बिहार जाकर शादी कर ली जिसका तारा देवी को पता नहीं चला। जबकि तारा देवी ओमकार को अपना पति मानने लगी। जब उसे ओमकार की शादी की बात पता चली तो उनमें झगड़ा हो गया। जिस पर वह बिहार चला गया और कई माह वापस नहीं आया तो तारा भी वहां चली गयी और उनका विवाद हो गया। ओमकार ने तारा को आश्वाासन दिया कि वह उसके साथ रहेगा। यह बात तारा देवी के पति को भी पता चल गयी। इस दौरान ओमकार वापस यहां आ गया। बिहार में ओमकार के बहनोई की मौत हो गयी। जिस पर वह बिहार जाने लगा तो तारा विरोध करने लगी जिसमें दोनों में झगड़ा हो गया। 13 जून को ओमकार ड्यूटी कर घर वापस आया। उसके हाथ में चोट लगी थी और वह दवाई खा कर सो गया। जिस पर मौका पाकर तारा देवी ने ओमकार का नींद में ही गला घोंट दिया और उसके सिर को तखत के किनारे ले जा कर ऊपर से दवा दिया। जिससे ओमकार की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी तारा देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में राममूरत शामिल नहीं था। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई योगेश कुमार, जितेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, गोल्डी घुघतयाल, कां. उमेश पंत, महेन्द्र कुमार, नवीन गिरी, प्रकाश भगत, नरेश जोशी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.