मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ का धरना
हल्द्वानी। विभिन्न मांगों को लेकर निजी अस्पतालों के नर्सिंग स्टॉफ ने बुद्ध पार्क मे धरना प्रदर्शन किया। आज विभिन्न निजी अस्पतालों का नर्सिंग स्टॉफ बुद्ध पार्क मे एकत्रित हुआ। उन्होंने उत्तराखंड नर्सेस एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। यूकेडी के केंद्रीय युवा अध्यक्ष सुशील उनियाल ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। धरने पर बैठे नर्सिंग स्टॉफ ने कहा कि उत्तराखंड के सभी निजी अस्पतालों में सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन को फॉलो कराया जाए। उन्होंने क्लीनिकल इस्टेबिलिशमेंट एक्ट को सभी अस्पतालों मे पूरी तरह से लागू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे चल रहे सरकारी एवं निजी नर्सिंग संस्थानों द्वारा आज तक किसी भी छात्र की सिक्योरिटी मनी जो कि संस्थान छात्र से प्रवेश के समय लेता है वापस नही की गई है। इन सभी संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए तथा सभी छात्रों की सिक्योरिटी मनी वापस दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि एएनएम कला वालों को अभी तक नियुक्ति नही दी गई है। उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए। धरना देने वालो में एसोशिएशन के अध्यक्ष बब्लू, देवेंद्र प्रसाद, हरीश जोशी, अनीता, कैलाश बुढलाकोटी, पूजा बसेड़ा, पूजा जोशी, हेमलता, विपिन चंद्र, गीता बिष्ट, भगवती प्रसाद, मीनाक्षी, मंजू मेहता, पुष्पा लस्पाल, ममता आदि शामिल थे।