व्यापारियों ने किया सीओ का घेराव

0

काशीपुर। इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के कारोबारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले के खुलासे की मांग को लेकर आज जनप्रतिनिधियों ने दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर क्षेत्रधिकारी राजेश भट्टð का घेराव किया और कहा कि समय रहते यदि मामले का ऽुलासा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मोहल्ला काजी बाग के दर्जनों लोगों ने पुलिस की नाक के नीचे पिछले कई वर्षों से बेची जा रही कच्ची शराब के िऽलाफ भी आवाज उठाई। मोहल्ले वासियों ने कहा कि जरायम कारोबार की वजह से अब तक दर्जनों परिवार भुऽमरी के कगार पर आ चुके हैं लेकिन पुलिस इस और अब तक कोई कदम नहीं उठा सकी। सीओ ने दोनों ही मामलों में कार्यवाही के आश्वासन दिए। ज्ञातव्य है कि मोहल्ला सिंघांन निवासी रमेश चौहान पुत्र स्वर्गीय हर करण सिंह चौहान कि रतन रोड पर चौहान इलेक्ट्रिकल्स के नाम से प्रतिष्ठान है। बताया गया कि बीते 14 दिसंबर को जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे इसी दौरान एक अज्ञात व्यत्तिफ़ ने उनके हाथ में पत्र थमाया और वहां से रफूचक्कर हो गया। चौहान ने जब वह पत्र पढ़ा तो उनके पैरों तले जमीन िऽसक गई। पत्र में अज्ञात व्यत्तिफ़ द्वारा एक करोड़ रुपयों की फिरौती मांगी गई थी। रकम ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का भी जिक्र किया गया था। व्यापारियों को जैसे ही इसका पता चला वह दहशतजदा हो गए लेकिन पऽवाड़े भर बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो सकी इसी को लेकर दर्जनों की तादाद में आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए सीओ का घेराव किया। क्षेत्रधिकारी ने कहा कि मामले की पड़ताल जारी है जल्द ही घटना का ऽुलासा कर दिया जाएगा। इसी तरह काजी बाग मोहल्ले से आए दर्जनों लोगों ने कच्ची शराब की बिक्री के प्रति आक्रोश व्यत्तफ़ करते हुए इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। मोहल्ले वासियों ने कहा कि कटोराताल चौकी पुलिस की ठीक नाक के नीचे पिछले कई वर्षों से जहरीली शराब का एक कारोबारी पुलिस की सभी व्यवस्था को धता बताकर कच्ची शराब बेचने में मशगूल है लेकिन आज तक उसका कोई कुछ नहीं कर सका। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यवाही के आश्वासन दिए हैं। धरना प्रदर्शन कर घेराव करने वालों में धर्म यात्र महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री केके अग्रवाल, देवेंद्र कुमार सक्सेना, अनिल कुमार सक्सेना, विधायक हरभजन सिंह चीमा, हरविंदर सिंह लाडी, अनिल डाबर, हाजी शरीफ अंसारी, डी बाली, रूपेंद्र सिंह बग्गा, आनंद कुमार सक्सेना समेत प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.