सितारगंज में पक्की दुकानों पर गरजी जेसीबी

0

सितारगंज। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नकुलिया रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें सरकारी भूमि पर बनायी गयी कई दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। वहीं अतिक्रमणकारियों से काफी देर तक चली वार्ता के बाद अधिकारियों ने दोपहर तक उन्हें अपना समस्त सामान हटाने और अतिक्रमण ध्वस्त कर देने के लिए समय दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। आज प्रातः उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल व नगर पालिका कर्मी जेसीबी मशीन के साथ नकुलिया चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनायी गयी दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करना शुरू किया। टीम द्वारा एक के बाद एक कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। दुकानदारों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में भेदभाव बढ़ता जा रहा है जहां नगर के अन्य बाजारों में व्यापारियों को सामान हटाने के लिए समय दिया गया वहीं आज बिना कोई समय दिये दुकानों को ध्वस्त किया गया जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बसपा नेता इकशाद अहमद पटौदी व व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय गोयल ने उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, सीओ हिमांशु शाह, कोतवाल संजय कुमार व लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमूल्य वालिया से काफी देर तक वार्ता की जिसके पश्चात अधिकारियों द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों को 3बजे तक का समय यह कहते हुए दिया कि इस दौरान वह अतिक्रमण कर बनाये गये भवन से सामान हटा लें और अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दें। अभियान के दौरान तिमंजिला भवनों को ध्वस्त करने के दौरान अधिकारियों की अतिक्रमणकारियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। एसडीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान निरन्तर जारी रहेगा। यदि इस कार्य में किसी व्यापारी द्वारा बाधा पहुंचायी गयी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.