सेंचुरी पेपर मिल के प्रदूषण के खिलाफ लोग मुखर

0

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा हो रहे प्रदूषण के खिलाफ आज क्षेत्रवासी लामबंद हो गए और तहसील दिवस के अवसर पर तहसील पहुंचकर प्रदूषण बंद करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की इस दौरान क्षेत्र वासियों ने विधायक नवीन दुम्का को ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रदूषण रोकने की मांग की जिस पर विधायक नवीन दुम्का ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। बताते चलें कि लालकुआं सहित बिंदुखत्ता के तमाम क्षेत्र सेंचुरी पेपर मिल द्वारा निकलने वाले प्रदूषण से प्रभावित है जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में लोग गंभीर बीमारी का शिकार भी हो चुके हैं जिसके चलते हैं क्षेत्रवासियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए विधायक नवीन दुम्का को ज्ञापन सौंपा है इधर क्षेत्रवासियों का कहना है कि वह लंबे समय से सेंचुरी से निकलने वाले प्रदूषण से पीड़ित हैं इतना ही नहीं लगभग हर घर में एक सदस्य गंभीर बीमारी से जूझ रहा है बावजूद इसके प्रभावित क्षेत्रों में सेंचुरी प्रबंधन द्वारा न तो कोई स्वास्थ्य कैंप लगाया जाता है और ना ही पोलूशन रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ऐसे में हमें अपना घर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्रवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विधायक नवीन दुम्का ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या से निपटने के लिए वह पूरी तरह से जनता के साथ हैं और उन्होंने खुद उप जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने को कहा है। इधर क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही बढ़ते प्रदूषण पर रोक नहीं लगाई गई तो जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हेमंत नरूला, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, राजकुमार सेतिया, सभासद रंजू देवी, समाजसेवी आनंद गोपाल बिष्ट, सुनील राजभर, राज लक्ष्मी पंडित, अजय अनेजा सहित दो दर्जन से अधिक क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने लिया जायजा
लालकुंआ। सेंचुरी पेपर मिल के प्रदूषण से परेशान सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 के क्षेत्रवासियों ने जब इसके खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया तब सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह और वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बत्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने चेयरमैन के समक्ष अपनी आवाज उठाते हुए कहा कि जल्द ही प्रदूषण रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाए जाने चाहिए। क्षेत्रवासियों ने कहा कि कई बार नेता आते हैं और निरीक्षण करके चले जाते हैं। मगर अभी तक प्रदूषण की समस्या से किसी ने निजात नहीं दिलाई है। ऐसे में क्षेत्रवासी गंभीर बीमारियों से जूझने को मजबूर हैं। मगर स्थानीय प्रशासन और सेंचुरी मिल प्रबंधन प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.