ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर कारीगर की दर्दनाक मौत
गदरपुर। मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार करके ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे व्यत्तिफ़ की ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यत्तिफ़ हलवाई का कार्य करता था, जो अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र व दो पुत्रियों को रोते बिलऽते छोड़ गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम नंदपुर निवासी नगीना प्रसाद(50) पुत्र मंगरु रविवार की सुबह 8 बजे गांव में ही रहने वाली 60 वर्षीय तारी देवी के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए ग्राम वासियों के साथ चित्रशिला घाट हल्द्वानी गए थे। शाम करीब 6 बजे ग्रामीण अंतिम संस्कार के बाद ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर घर लौट रहे थे कि दिनेशपुर मार्ग पर ग्राम हरिपुर नंबर 4 के पास मार्ग पर बने स्पीड ब्रेकर पर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से ट्रेक्टर पर बैठे नगीना प्रसाद फिसलकर नीचे गिर गए और उनका सिर ट्रैक्टर के पहिए से कुचल गया। गंभीर रूप से घायल हालत में नगीना प्रसाद को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नगीना प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। मिलनसार प्रवृत्ति के नगीना प्रसाद के सड़क हादसे में मौत होने की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया भारी संख्या में उनके परिजनों के अलावा ग्रामीणों की भी भारी भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उमड़ पड़ी। रोते बिलऽते परिजन के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, उपनिरीक्षक मनोहर चंद्र एवं ललित बिष्ट के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से हादसे की जानकारी लेने के बाद मृतक नगीना प्रसाद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। चार भाइयों में सबसे बड़े नगीना प्रसाद हलवाई का कार्य करते थे। मृतक नगीना प्रसाद अपने पीछे पत्नी, एक विवाहित एवं एक अविवाहित पुत्री के अलावा दो पुत्रे को छोड़ गए हैं।
ग्रामीणों में शोक की लहर
गदरपुर। मिलनसार एवं हंसमुऽ प्रवृत्ति के नगीना प्रसाद की मार्ग दुर्घटना में हुई दुऽद मृत्यु से हर ग्रामवासी एवं उनके परिचित में शोक की लहर बनी हुई है। रविवार की सुबह 8 बजे गांव में ही रहने वाली 60 वर्षीय तारी देवी नामक महिला के निधन पर उसके अंतिम संस्कार के लिए तमाम ग्राम वासियों के साथ चित्र शीला घाट हल्द्वानी गए नगीना प्रसाद कि घर लौटते समय हुई दुऽद मौत से हर कोई स्तब्ध होगा रह गया। नगीना प्रसाद के साथ रहने वाले बृजभान नामक ग्रामीण ने चित्र शीला घाट पर गौला नदी में उसके द्वारा ऽींचे गए फोटो दिऽाते हुए रुंधे गले से बताया कि उसको क्या मालूम था कि उसके साथ बिताया हुआ यह समय नगीना प्रसाद के लिए आिऽरी दिन साबित होगा।