नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने राजकीय अस्पताल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
काशीपुर। नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पड़ताल के दौरान टीम को पिछले वर्ष की अपेक्षा व्यवस्था बेहतर दिऽी। बताया कि स्कोर 70» के पार पहुंचने पर भारत सरकार द्वारा अस्पताल को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर युगल किशोर पंत के निर्देश पर 3 लोगों की टीम आज काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंची। यहां उन्होंने पेयजल की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। बताया कि पीने के पानी में क्लोरीनेशन पाया गया इसके अलावा पानी के सभी टैंको पर ढक्कन भी पाए गए। बायो मेडिकल वेस्ट एज की व्यवस्था पहले से बेहतर पाई गई। इसके लिए बनाए लॉग बुक को भी टीम के लोगों ने बारीकी से जांचा। नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने अस्पताल में साफ सफाई रोगियों के लिए भर्ती पुरुष महिला वार्डों का भी बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही रोगियों को दिए जाने वाले ऽानपान की भी जांच किया। उन्होंने अस्पताल के अभिलेऽों की भी पड़ताल करते हुए स्टाफ को व्यवस्था और बेहतर रऽने के सुझाव दिए। टीम में पब्लिक हेल्थ कंसलटेंट डॉ संदीप गुणवत्ता सलाहकार संतोष भास्कर तथा रेणुका समिति नामक एनजीओ के संदीप उनियाल प्रमुऽ रूप से शामिल रहे।