शपथ समारोह के लिए सजा राष्ट्रपति भवन

उत्तराखण्ड से रमेश पोखरियाल निशंक बन सकते हैं मंत्री

0

नई दिल्ली (वेब वार्ता)। नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन परिसर में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण मेगा इवेंट होने वाला है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों को न्यौता भेजा गया है। बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे। इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्यौता दिया गया। नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और करीब डेढ़ घंटे तक भाजपा के दोनों शीर्ष नेताओं के बीच मंत्रिमंडल के गठन को लेकर गहन चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने अपनी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शपथ लेने से पहले अमित शाह के साथ विचार-विमर्श के इस अंतिम दौर में अपने मंत्रिपरिषद को आकार दिया। सूत्रों के अनुसार, शपथ लेने वाले केंद्रीय मंत्रियों की सूची जल्द ही राष्ट्रपति भवन को भेज दी जाएगी। शपथ लेने वाले मंत्रियों से पीएम मोदी पहले ही मुलाकात करेंगे। पीएम शाम साढ़े चार बजे संभावित मंत्रियों से यह मुलाकात करेंगे। 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी इस संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार मोदी कैबिनेट में 65-70 मंत्री हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह, नरेंद्र तोमर, धर्मेंद प्रधान, संदानंद गौड़ा, प्रकाश जावड़ेकर, रामविलास पासवान, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, सुरेश अंगड़ी, जी किशन को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। इनके अलावा अर्जुनराम मेघवाल,जितेंद्र सिंह,रामदास अठावले,धर्मेंद्र प्रधान, बाबुल सुप्रियो, सदानंद गौड़ा, मुख्तार अब्बास नकवी,जी किशन रेîóी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, कृष्ण पाल गुर्जर, सुरेश अंगादि, किरण रिजिजू, साध्वी निरंजन ज्योति, प्र“लाद जोशी, संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत, मनसुख मंडाविया, रमेश पोखरियाल निशंक, पुरुषोत्तम रुपाला आदि को मंत्री बनाये जाने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.