गली सील करने से भड़के कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल,सीएमओ करेंगे जांच
ऊधमसिंहनगर(उद ब्यूरो)। जसपुर क्षेत्रा में एक गली को कंटेनमेंट जोन घोषित करने पर कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चैहान ऐसे भड़के कि उन्होंने मुख्यमंत्राी सहित अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकालना शुरू कर दिया। इतना हीनहीं इस दौरान वह असभ्य भाषा में बोलते हुए अधिकारियों की कार्यवाही पर भड़क गये। पूरे मामले का वीडियो वायरल होने पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जसपुर के भूप सिंह मोहल्ले में कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक गली सील कर दी। जबकि वहां पहुंचकर विधायक ने कार्रवाई को गलत बताते हुए अफसरों सरकार के रवैये पर भड़ा निकालते हुए गाली गलौच तक कर डाली। इस बीच किसी ने वीडियो बना लिया। इसमें विधायक अफसरों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो इन दिनों काशीपुर और जसपुर क्षेत्रा में तेजी से वायरल हो रहा है। हांलाकि विधायक आदेश सिंह चैहान के अनुसार जसपुर में एक सत्ताधारी नेता के अस्पताल में कोरोना मरीज निकला और एक रसूखदार के घर में पांच मरीज मिले। बावजूद अस्पताल बंद नहीं किया गया। वहीं, एक मरीज मिलने पर पूरी गली सील करना कहां का न्याय है। सीएम को बस कमजोर कहा है। यह बात तो प्रदेश की जनता से लेकर भाजपा के विधायक और मंत्राी तक स्वीकार कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ मोहल्ला भूप सिंह में कोरोना पाॅजिटिव मिले लोगों की गली से दो गली छोड़कर तीसरी गली सील करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले की जांच जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने सीएमओ को सौंपी है। सील करने के बाद गली में सन्नाटा पसरा गया है। गली के लोग अपने घरों में ताला लगाकर किसी अन्य स्थान पर चले गए हैं।