मुख्यमंत्री तीरथ दिल्ली रवाना,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

0

गंगोत्री से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है मुख्यमंत्री,दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ करेंगे मंथन
देहरादून(उद ब्यूरो)। प्रदेश में तीन माह पूर्व सत्तासीन भाजपा सरकार में अचानक हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार को केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात करने के लिये दिल्ली रवाना हो गये है। सीएम तीरथ सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। सीएम और केंद्रीय भाजपा नेताओ के बीच अहम बैठक हो सकती है। इधर सीएम के दिल्ली दौरे के बीच एक बार फिर उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का वत्तफ़ मांगा है, हालांकि अभी मुलाकात का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री उत्तराऽंड सदन में पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा को श्रद्धांजलि देने के लिए वेबिनार में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली पहुंचने के बाद मुलाकात का कार्यक्रम तय होगा। उल्लेखनीय है कि सल्ट उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे के दौरान उनकी विधानसभा सीट को लेकर भी चर्चा होने के आसार हैं। सीएम तीरथ पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद हैं। उन्हें छह माह के भीतर विधानसभा चुनाव लड़ना है। वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर अभी उच्च स्तर पर फैसला लिया जाना है। माना जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद गंगोत्री विधानसभा सीट रिक्त चल रही है जबकि पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह के सीएम बनने के बाद वहां से किस नेता पर सियासी दांव खेला जायेगा इस मुद्दे पर निर्णय लिया जा सकता है। हांलाकि उत्तराखंड के कई भाजपा विधायकों के साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा सीट छोड़ने को लेकर बयानबाजी जारी है। वहीं 2022 में विधानसभा चुनाव को देऽते हुए भाजपा आलाकमान भी सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के सामने कम वत्तफ़ बचा है। ऐसे में विकास कार्यों को अंजाम देने की चुनौती सरकार के सामने है। मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा कर सकते हैं। प्रदेश में बीते करीब डेढ़ माह से कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताजनक हालात को नियंत्रित करने के लिये कोविड कर्फयू लागू किया गया है। साथ ही राज्य के जिला एवं कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं के लिये स्थलीय निरीक्षण कर जनता को राहत दी जा रही है। अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रे में कोविड किट और दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। संक्रमण के मामलों में कमी आई है। हालांकि स्थिति को पूरी तरह काबू करने और टीकाकरण की चुनौती सरकार के सामने अब भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.