न्याय की आस में कोतवाली भटक रहा वृद्ध दम्पत्ति
रुद्रपुर। पुन्याय की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से वृद्ध दम्पत्ति कोतवाली में निरन्तर चक्कर काट रहा है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। ग्राम बगवाड़ा निवासी वृद्ध चन्द्रपाल पुत्र राम भरोसे ने बताया कि वह अपने घर के आगे सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवा रखा है। गत 23 जून की रात्रि कुछ युवक ब्रेकर लगाने की बात को लेकर उससे गाली गलौच करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब पत्नी बीच बचाव के लिए आयी तो हमलावरों ने उसके साथ अभद्रता कर मारपीट की। आरोप है कि युवकों ने पथराव कर दिया जिससे कई मोहल्लेवासियों को भी चोटें आ गयीं। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। चन्द्रपाल का कहना है कि वह लहूलुहान हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां उसने अपना उपचार कराया। साथ ही पड़ोस में रहने वाली पूजा पुत्री रामभवन को भी गंभीर चोटें आ गयीं। चन्द्रपाल का कहना है कि घटना की तहरीर उसने पुलिस को दी लेकिन अभी तक पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही और उसे व उसके परिवार वालों को जानमाल का खतरा बना हुआ है।