डीआईजी ने दिव्यांग मुरारी लाल के लिए भेजी ट्राई साइकिल

0

डीआईजी ने दिव्यांग मुरारी लाल के लिए भेजी ट्राई साइकिल
गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। दिव्यांगों की सहायता के लिए पुलिस प्रशासन भी जागरूक होकर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उत्तराखंड पुलिस के डीआईजी जगतराम जोशी के सौजन्य से गदरपुर वार्ड नंबर 3 निवासी 70 वर्षीय मुरारी लाल सक्सेना जो कि एक टांग से दिव्यांग है को थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा ट्राई साइकिल प्रदान की गई। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि काफी समय से मुरारी लाल द्वारा सहायता की गुहार लगाई जा रही थी जिस पर डीआईजी जगतराम जोशी द्वारा उसके लिए एक ट्राई साइकिल भिजवाई गई है। उन्होंने कहा दिव्यांगों की सहायता के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को समय पर सूचना दी जाए ताकि निरीक्षण करके दिव्यांगों को सहायता प्रदान की जा सके। डीआईजी जगतराम जोशी द्वारा दिव्यांग मुरारी लाल को ट्राई साइकिल प्रदान किए जाने के कदम की जहां क्षेत्रवा सियों ने सर्वत्र सराहना की है वहीं मुरारी लाल के परिवार ने भी पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। इस मौके पर शांति देवी, पूर्व सभासद संतोष गुप्ता, राजू सक्सेना, वेद प्रकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता, राकेश सैनी, सन्नी छाबड़ा, रवि छाबड़ा, कमलेश नेगी, ताराचंद कापड़ी, अमित तनेजा एवं देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.