एक्शन में डीएम एसएसपी, बाजार में औचक निरीक्षण

नियमों की अनदेखी करने वालों के काटे चालान

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रुद्रपुर। कोरोना संकट काल में मुख्य बाजार में सरकार के दिशा निर्देशों की हो रही अनदेखी की शिकायत पर आज जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल और एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने प्रशासनिक लाव लस्कर के साथ मुख्य बाजार में औचक निरीक्षण किया। प्रशासनिक अमले के अचानक बाजार में पहुंचने से वहां हड़कम्प मच गया। अधिकारियों ने बाजार में बिना मास्क , बिना हेलमेट और सोशल डिस्टैसिंग की अनदेखी करने वालों के चालान भी काटे। इस दौरान दुकान में मास्क नहीं पहनने पर कई दुकानदारों के भी चालान काटे गये। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे डीएम डाॅ. नीरज खैरवाल व एसएसपी बरिंदरजीत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ अचानक मुख्य बाजार पहुंचकर निरीक्षण करने लगे। डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ गांधी पार्क के पास निरंकार साईकिल स्टोर से पैदल भगत सिंह चैक तक मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बाजार में नियमों की अनदेखी करने वालों की चेकिंग भी शुरू कर दी। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई लोग बिना मास्क घूमते हुए मिले। कुछ दुकानों में व्यापारी भी मास्क नहीं लगाये हुए थे। यही नहीं कुछ लोगों ने मास्क ठीक से नहीं पहना था। जबकि कई लोग बिना हेलमेट पहने हुए भी मिले। ऐसे सभी लोगों के मौके पर ही चालान काटे गये। अधिकारियों ने बाजार में चार पहिया वाहनों में घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की। साथ ही बाजार में घूम रहे ई रिक्शा की भी जांच की। ई रिक्शा चालकों से वाहन में बैठाई गयी सवारियों की जानकारी मांगी गयी तो कई उनके पास रजिस्टर में डिटेल नहीं मिली। जिस पर कई ई रिक्शा वालों के भी चालान काटे गये। इसके अलावा बाजार में कई ठेली वालों के भी चालान काटे गये। इस दौरान डीएम डा. नीरज खैरवाल और एसएसपी वरिदंरजीत सिंह ने व्यापारियों और आम जनता को सख्त हिदायत दी कि बाजार में सरकार के दिशा निर्देशों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम नजूल जगदीश कांडपाल,एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा,सीओ सिटी अमित कुमार,सीओ यातायात भूपेन्द्र भंडारी, कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट,यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, सीपीयू प्रभारी अनीता गैरोला,एसएसआई भुवन जोशी,एसआई सुधाकर जोशी,बाजार चैकी प्रभारी होशियार सिंह समेत सीपीयू एसआई आरएस भट्ट,एसआई सीपीयू मंगल सिंह,नीरज रावत,हरिओम राठौर ,रविन्द्र नेगी समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.