क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत,हड़कम्प

0

क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत,हड़कम्प
देहरादून(उद संवाददाता)। टिहरी के घनसाली विधानसभा के चमोल गांव के एक युवक की क्वारंटाइन सेंटर में मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक 10 मई को रुद्रपुर से अपने गांव लौटा था। वह रुद्रपुर में होटल में नौकरी कर रहा था।लाॅकडाउन के चलते किसी तरह युवक दरमियान सिंह अपने दोस्तों के साथ एक निजी वाहन से 10 मई को अपने गाँव लौटा था। 10 मई से ही मृतक युवक दरमियान सिंह राॅवत चमोल गाँव द्वारा बनाये गए नीलकण्ठ जनता प्राथमिक विद्यालय क्वारंटाइन केंद्र में रह रहा था। 15 मई 2020 को दोपहर तक युवक की तबियत एक दम सही थी लेकिन दोपहर के वक्त अचानक युवक की तबियत बिगड़ने लगी।ग्राम प्रधान पति हीरामणि जोशी ने बताया कि जब उसकी पत्नी सुरमा देवी उसे दोपहर के वक्त चाय देने आयी तो उसे अपने पति की हालत का पता चला उसके द्वारा तुरंत ही ग्राम प्रधान एवं नजदीकी लोगों को बताया गया।आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचाया गया जहाँ उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पिलखी भेज दिया गया। पिलखी से युवक को जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक जांच पर युवक को लकवे जैसे दौरे की बात कही गयी। बता दें कि युवक डायबिटीज का मरीज था। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल से 16 मई को जाॅलीग्रांट रेफेर किया गया। जाॅलीग्रांट में भी 17 मई की सुबह 2 बजे के करीब मृतक दरमियान सिंह को फिर से दौरा पड़ा और उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। 18 मई को आईसीयू में मरीज की स्थिति नाजुक होकर परिजनों को अवगत कराया गया। 18 मई को ही युवक की मौत हो गयी। इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी तरह से कोरोना के कोई लक्षण की बात सामने नहीं आई है। आज युवक की उसके गांव में मुखाग्नि दी गयी।युवक के परिवार में कोहराम मचा है। युवक अपने पीछे लाचार पिता जो शरीर के एक हिस्से से लकवे के शिकार है, वृद्ध असहाय मां, अपनी रोती बिलखती पत्नी एवं 3 नाबालिक बच्चों को छोड़ कर चला गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.