आवासीय कॉलोनियों में जनसंपर्क कर जनता को किया जागरूक
गदरपुर, 25 जून। पहले हल्द्वानी और उसके बाद रुद्रपुर में हथियारबंद बदमाशों द्वारा घर में घुसकर की गई लूटपाट एवं निर्मम हत्या के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में जनसंपर्क कर जनता को जागरूक किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष ललित मोहन जोशी के दिशा निर्देश पर पुलिस जवानों द्वारा नगर की विभिन्न कॉलोनियों का भ्रमण कर जनता को संदिग्ध एवं अपरिचित लोगों की आवाजाही पर पुलिस को सूचना दिए जाने की अपील की गई। पुलिस कर्मियों ने किरायेदारों का सत्यापन कराए जाने के अलावा गली-मोहल्ले में आने वाले फेरी वालों के अलावा अन्य सामान बेचने आने वालों की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता से ही अपराध और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाया जा सकता है और लूट-डकैती की घटनाओं पर भी रोक लगायी जा सकती है। इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक मनोहर चंद, प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक नीलम मेहरा, सिपाही रंजीत सिंह बिष्ट, रविंद्र सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह रावत, राजेश यादव, कमलेश नेगी, महिला सिपाही किरन मेहरा, संगीता आर्या एवं कल्पना भारती सहित तमाम पुलिसकर्मी थे।