काशीपुर में कोरोना का पहला मामला सामने आने से हड़कम्प

अस्पताल स्टाफ से जुड़े बीस कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी

0

काशीपुर में कोरोना का पहला मामला सामने आने से हड़कम्प
काशीपुर(उद संवाददाता)। राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद यहां प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में खासा हड़कंप मचा है। मामला प्रकाश में आने के बाद से प्रशासन पाॅजिटिव युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। कोरोना के नोडल अधिकारी डाॅक्टर अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि अस्पताल स्टाफ से जुड़े लगभग 20 कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कल से अब तक राज्य की सीमाओं पर चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से लाए गए लगभग 100 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है। ज्ञातव्य है कि 2 दिन पूर्व दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से 3 लोग एक वाहन में सवार होकर काशीपुर पहुंचे। राज्य की सीमा पर कड़ी चैकसी के बीच चेकिंग के दौरान तीनों को पकड़ कर राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। भर्ती तीनों युवकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। गत शुक्रवार की शाम रिपोर्ट आने पर बाजपुर के ग्राम कनोरा निवासी युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई जबकि दो अन्य जांच में नेगेटिव पाए गए। पाॅजिटिव युवक दिल्ली के पहाड़गंज में सैलून में काम किया करता था। काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया पाॅजिटिव का पहला केस सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि देर शाम पाॅजिटिव आए युवक को तमाम एहतियात के बीच हायर सेंटर भेज दिया गया लेकिन वह 24 घंटे से अधिक समय तक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहा। इस बीच आइसोलेशन वार्ड में सफाई कर्मियों के अलावा अस्पताल स्टाफ का भी आवागमन था इसी को लेकर अस्पताल प्रशासन ने हड़कंप मचा हुआ है। उधर दूसरी ओर ग्राम कनौरा बाजपुर निवासी चालक को भी प्रशासन ने कस्टडी में लेकर रुद्रपुर के लिए रवाना कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.