व्यापार मंडल के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कर रहे मदद

ग्रामीण इकाईयों के जरूरतमंद व्यापारियों की अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल कर रहा लगातार मदद

0

व्यापार मंडल के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कर रहे मदद
अल्मोड़ा। जिला व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष ’हरेन्द्र वर्मा’ के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों ने सहायता राशि एंव राशन वितरण के दूसरे चरण में व्यापार मण्डल की ग्रामीण इकाईयों में बेहद कमजोर एंव रोज आजीविका कमाने वाले चुराडी, बसली, ताकुला बाड़ेछीना के जरूरतमन्द व्यापारियों को सूखे भोजन की 40 किट वितरित कर हरसंभव मदद कर रहा हैं। जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के स्वनिर्मित 500 मास्क को भी व्यापार मंडल द्वारा ग्रामीण व्यापारियों एंव ग्रामीणों को बांटा गया। इस दरान जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को वर्तमान कोरोना वायरस के बढ़ते जा रहे प्रभाव को देखते हुए केन्द्र एंव राज्य सरकार के दिशा निर्देश का कडाई से पालन करते हुए सोशियल डिसटन्ट मास्क एंव ग्लब्ज पहनकर लोगों को जरूरतमन्द सामान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज सामाज में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा आर्थिक मार व्यापारियों को पड़ रही हैं। उसके बाद भी व्यापारी सरकार के हर दिशा निर्देश का गम्भीरता से पालन कर रहा हैं। जिला व्यापार मण्डल पूरे जनपद में रोज आजीविका के माध्यम से अपने घर को चला रहे प्रभावित छोटे व्यापारियों को चिन्हित कर उन्हे दैनिक जीवन उपभोग की वस्तुं उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयासरत हैं। जिसके लिए जिले के पदाधिकारी गम्भीरता से लगातार सम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण जनता से भी बेहद जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिए ग्रामीण कस्बों या नगर में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बेहद संजीदगी से लड़ना हैं। सर्तक होकर व्यापारी एंव जनता को बाजार क्षेत्र में प्रवेश करना हैं। इस दरान ग्रामीण व्यापारियों ने जिला पंचायत के करों , विधुत बिल में विशेष छूट की मांग जिलाध्यक्ष के समक्ष रखी। जिस पर जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही जिले की बठक बुलाकर तमाम बिन्दुओं पर प्रस्ताव पास कर जिला पंचायत एंव जिलाधिकारी के साथ मुलाकात कर विशेष छूट की मांग की जायेगी। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, जिला संयुक्त महामंत्री विनीत बिष्ट, ताकुला व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश सुयाल, महामंत्री गजराज नारायण सिंह, नवल कांडपाल, राजेन्द्र सिंह सुयाल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, महेन्द्र नेगी, रोशन नेगी, बाडेछीना व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवराज सुप्याल, महामंत्री दीपक भट्ट, राजेन्द्र सिंह मलवाल आदि ने सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.