पुलिस को फिर चुनौतीः गोदाम से लाखों का माल पार
रुद्रपुर,25जून। शहर की कालोनियां हों अथवा मलिन बस्ती या फिर शहर की घनी आबादी हो, कोई भी जगह अब चोरों और डकैतों से अछूती नहीं हैं। शहर में एक के बाद एक चोरी और डकैती की वारदातों में जहां आम जनमानस में भय का वातावरण पैदा कर दिया है वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है। दो दिन पूर्व डकैती और हत्या के मामले को लेकर जिले भर की पुलिस बौखलायी नजर आ रही है वहीं गतरात्रि बेखौफ चोरों ने शहर की घनी आबादी गल्ला मंडी को अपना निशाना बनाया और एक गोदाम से लाखों की कीमत का माल उड़ा लिया। आयेदिन हो रही आपराधिक वारदातों से व्यापारियों में खासा रोष है। वहीं आम जनमानस अब अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। लाखों की चोरी इस वारदात की पुलिस जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी निवासी कन्हैयालाल खण्डेलवाल का गल्ला मंडी में ही गोपाल जी एजेंसीज नाम से शोरूम है। शोरूम की पहली मंजिल पर उनका परिवार रहता है और दूसरी मंजिल पर गोदाम है। उनके शोरूम में जर्मनी की नामी कम्पनी का सेनेटरी सामान मिलता है जिसमें शॉवर, वाश वेसिन, कंसील्ड, लॉंग बॉडी, शार्ट वाडी, शॉवर मिक्सचर आदि उच्च क्वालिटी का सेनेटरी सामान हैं प्रत्येक सामान की कीमत हजारों रूपए है। उन्होंने अपनी दुकान में हर तरफ सीसी टीवी कैमरे लगवा रखे हैं। गतरात्रि खंडेलवाल लगभग 8-30बजे शोरूम बंद कर ऊपरी मंजिल पर बने अपने आवास पर चले गये। आज प्रातः उनके पड़ोस के निर्माणाधीन मकान का स्वामी जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि उसके निर्माणाधीन मकान में खाली डिब्बे पड़े हुए हैं जिसकी सूचना उसने कन्हैया खंडेलवाल को दी। जब कन्हैया अपने गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि वहां रखा कीमती माल गायब था। उन्होंने जब गोदाम को खंगाला तो पता चला कि लगभग 8 लाख कीमत का सेनेटरी का माल गायब है। यह देख वहां हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर गल्ला मंडी के तमाम व्यापारी मौके पर पहुंच गये और घटना की सूचना पुलिस को दी। गल्ला मंडी जैसी आबादी वाले क्षेत्र से चोरी की इस वारदात से व्यापारियों में रोष छा गया। उन्होंने चोरी के जल्द खुलासे की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।