फेमस हो गया मडुवा-झंगोरा,डोनार्ल्ड ट्रंप भी खायेंगे बिस्कुट

देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान को प्रोत्साहित करें प्रदेशवासीः हरीश

0

रूद्रपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गत सायं यहां शैल सांस्कृतिक समिति द्वारा गांधी पार्क, रूद्रपुर में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आयोजकों एवं उपस्थित लोगों का अभिवादन कर उत्तरायणी पर्व घुघूतिया त्यौहार की शुभकामनाएं दी। यहां पहुंचेने पर मेला समिति के सदस्यों ने उनका कुमाऊंनी परंपराओं के साथ स्वागत किया। उत्तरायणी महोत्सव में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने संबोधन के दौरान पहाड़ी समाज से आह्वान करते हुए कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड देश की सभी सांस्कृतिक पहचानों का केंद्र बन गया है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और लोक कलाओं का सांस्कृतिक संगम उत्तराखंड ही नहीं पूरे विश्व को आकर्षि करता है। बदलते समय के साथ हमारी युवा पीढ़ी को इस पहचान को बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ के उत्पादों को देश में नई पहचान मिले इसके लिये पहले हमे खुद शुरूआत करनी होगी। पहाड़ का मडुआ झंगोरा पूरे विश्व में फेमस हो गया है। पहाड़ से विलुप्त हो रहे मडुआ को प्रात्साहित करने की शुरूआत उन्होंने चार वर्ष पहले ही की थी। मडुआ झंगोरा पोषक तत्वों से भरपूर अनाज होता है जिसको गुणकारी मानते हुए विश्व खाद्य संगठन ने भी मान्यता देने में देर नहीं की। उसी प्रकार झंगोरे की खीर आज राष्ट्रपति भवन में पहुंचायी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मडुवे के बिस्कुट की डिमांड तेजी से बढ़ गई है और एक दिन देखना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनार्ल्ड ट्रंप के भी सुबह के नाश्ते में मडुवे के बिस्कुट रखे जायेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तराखंड का सांस्कृतिक एंव विकसित समाज देश के अन्य राज्यों से अधिक तरक्की कर रहा है। यहां समस्या पलायन की भी है लेकिन नौकरीपेशा लोगों के अलावा अन्य वर्ग को पहाड़ से नीचे उतरने पर मजबूर नहीं होना पड़े इसके लिये हमे अपने स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना पड़ेगा। हमे संकल्प भी लेना होगा कि वर्ष में दो बार अपने स्थानीय उत्तराखंडी उत्पादों, पहाड़ी चूख व फलों, वस्त्र, आभूषण और ऐपण आदि जैसे सांस्कृतिक पहचानों के प्रोत्साहन में बढ़चढ़ करके अपनी भागीदारी देंनी होगी। यह प्रयास प्रदेश की समृद्धि के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आह्वान किया कि नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सभी युवा समाज को जागरूक करने में अपना योगदान दें। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत उत्तरायणी महोत्सव से जाने के बाद इंदिरा कालोनी स्थित श्री बाला जी मंदिर में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बालाजी मंदिर के महंत से भी भेंट कर देश और प्रदेश में सुख, शांति और खुशहाली की कामना की और भक्तजनों का अभिवादन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.