उत्तराखण्ड में जी-20 समिट कल से, दुल्हन की तरह सजा रामनगर
रामनगर । जी-20 समिट की कल से होने जा रही बैठक के लिए कार्बेट सिटी रामनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये हैं। तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को शासन-प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। सम्मेलन में 70 से अधिक विदेशी मेहमान शामिल होंगे। यात्रा रूट को दुरूस्त करने के साथ ही मेहमानों को सम्मेलन के अंतिम दिन कार्बेट पार्क की सफारी करने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। जी-20 समिट के लिए रामनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सड़कें पूरी तरह से चमकी हुयी नजर आ रही है। साथ ही दीवारों पर पेंटिंग में उत्तराखण्ड की संस्कृति की भी झलक नजर आ रही है। जी- 20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को जिस रास्ते से ढिकुली तक ले जाया जाएगा। वह रास्ता फूलों से महकेगा। सड़क किनारे झाड़ी साफ करके वहां छह सौ से अधिक फूलों के पौधे लगाए गये हैं। साथ चार सौ से अधिक गमले भी रखे जा रहे हैं। मेहमान कोसी बैराज होते हुए महाविद्यालय के रास्ते ढिकुली जाएंगे। महाविद्यालय के बाहर दीवारों को उत्तराखंडी संस्कृति से सजाया गया है। महाविद्यालय के समीप दोनों ओर अनुउपयोगी जगह में भी विभिन्न प्रजाति के फूलों के पौधें लगाये गये हैं। रविवार और सोमवार को श्रमिक अधिकारियों की निगरानी में फूल के पौध लगाने में जुटे रहे। खाली पड़ी जगह को फूलों के पौधों से सजाने की जिम्मेदारी उद्यान विभाग को दी गई है। ऊधमसिंहनगर के पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ही सुंदरीकरण किया गया है। दीवारों पर लोक संस्कृति को रेखांकित करती पेटिंग बनाई गई हैं। भोजन में मेहमानों को विदेशी व्यंजनों के साथ ही उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन भी परोसने की भी तैयारी की गई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं। रविवार को पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग के बाद रिहर्सल की गई। आइजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि विदेशों से आने वाले मेहमानों की आवाजाही का रूट स्पष्ट है। रूट पर हिंदी और अंग्रेजी साइन बोर्ड लगाए गए हैं। उप्र सीमाओं के अलावा नेपाल बार्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। कुमाऊं और गढ़वाल से 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। नैनीताल के गड़प्पू से ढिकुली तक तीन मेजर जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है। ताज व नम रिसार्ट को अलग से सेक्टर बनाया गया है।