प्रदेशभर में सांकेतिक उपवास पर बैठे कांग्रेसी: बढ़ती महंगाई और वैक्सीनेशन बंद होने पर जताया आक्रोश
देहरादून/हल्द्वानी। लगातार बढ़ती महंगाई व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकत्ताओं ने राज्यभर में ब्लाॅक स्तर पर सांकेतिक उपवास के साथ धरना दिया। देहरादून में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे। वहीं राज्य के विभिन्न जनपदों में भी कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद किसी को आज तक चीनी नहीं मिलने के ज्ञान पर सीएम को अधिकारियों से पूछने की नसीहत दी । मुख्यमंत्री को अपनी छवि सूधारने की जरूरत है। पहले साढ़े तेरह रूपये किलो चीनी दी जाती थी और केंद्र और राज्य में गरीब लोगों को सस्ती चीनी दी गई है। वहीं कहा कि यह महामारी का दौर है जबकि भाजपा राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत में आम जनता महंगाई से बेहाल हो रही है। महामारी में भी चुनाव कराने में केंद्र सरकार जुटी रही। हल्द्वानी में भी बढ़ती महंगाई, बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार के खिलाफ भड़के कांग्रेसियों ने रविवार को बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। बुद्ध पार्क में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश भी विरोध कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार कोरोना महामारी के दौर में राजनीति करने से पीछे नहीं हट रही है। जनता को महंगाई से निजात नहीं मिल रही है जबकि स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के खोखले दावे किये जा रहे है। प्रदेश में हजारों लोगों को कोरोना का शिकार होना पड़ा है। जबकि राज्य सरकार की लचर कार्यपणाली के कारण वैक्सीनेशन के लिये लोगों को भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गरीब वर्ग की मदद के लिये जुटे हुए है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि महामारी के दूसरे दौर में भी भाजपा की केंद्र से लेकर राज्य सरकार आम लोगों का उत्पीडन करने पर तुली है। जिस वजह से लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। तिकोनिया में धरने के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में अव्यवस्था का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उसके बावजूद मंत्री व मुख्यमंत्री हवाई दौरे कर सब ठीक होने का झूठा दावा कर रहे हैं। इस दौरान सुमित हृदयेश, राहुल छिमवाल, सतीश नैनवाल आदि मौजूद थे।