बड़ी खबर: अंकिता भंडारी की मां ने दी धरने की चेतावनी,हत्याकांड की जांच को लेकर फिर हमलावर हुई कांग्रेस
देहरादून (उद संवाददाता) । अंकिता भंडारी की मां का एक वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो वीआईपी नाम के बारे में बता रही हैं। जिसके बाद इस मामले में कांग्रेस राज्य सरकार पर एक बार फिर से हमलावर होती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इ मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अंकित भंडारी के पिता का पौड़ी जिलाधिकारी को लिखा पत्र भी मीडिया से मुखातिब किया। करन माहरा ने 14 ,15 और 16 जनवरी को अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश में बढ़ते महिला उत्पीड़न को लेकर एनसीबी की रिपोर्ट के बारे में जिक्र कर कहा कि हिमालय राज्यों में उत्तराखंड महिला उत्पीड़न में पहले नंबर पर है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को महिला उत्पीड़न, राम मंदिर और सुरक्षा व्यवस्था पर खुली चर्चा करने की चुनौती दी है। अंकिता की मां ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इस पत्र में अंकिता केस की पैरवी कर रहे आशुतोष नेगी पर फर्जी मुकदमा और उनकी पत्नी का ट्रांसफर ऑर्डर रद करने, हाईकोर्ट में जेसीबी ऑपरेटर दीपक के बयान पर भाजपा विधायक रेणु बिष्ट, तत्कालीन एसडीएम और संबंधित पुलिस अधिकारी पर एफआईआर , वीआईपी में आरएसएस के नेता अजय कुमार पर जांच की मांग की गई और पौड़ी कलेक्टर भवन में सोमवार को धरना देने की चेतावनी दी गई।