हल्द्वानी में भड़की हिंसा पर सीएम धामी का बड़ा बयानः महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला किया गया,मीडिया कर्मियों पकड़कर जिंदा आग में झोंकने का प्रयास

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। मदरसा और नमाज पढ़ने के स्थल को तोड़ने पर हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद पूरे उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं हल्द्वानी में गत रात्रि हुई हिंसा में घायल पुलिस कर्मियों का हाल जानने सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हल्द्वानी पहुंचे है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर हिंसा और पथराव से चेाटिल पुलिसकर्मियों से बाचकीत कर घटना की जानकारी ली है। वहीं सीएम ने घायलों को आवश्यक एवं समुचित उपचार देने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिये है।इस दौरान प्रेस वार्ता में सीएम धामी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम पहले से चल रहा था। कल जब प्रशासन की टीम किसी अवैध् अतिक्रमण को हटाने के लिई तो उस पर हमला किया गया है।जिस प्रकार सुनियोजित तरीके से हमला हुआ है हमारे पुलिस अधिकरियों व जवनो पर मारपीट की गई है। हमारे पुलिस के महिला पुलिसकर्मियों को पत्थरों से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि देव भूमि में ऐसे हालात कभी नहीं हुए है। कानून तोड़कर दंगा किया गया है। देवभूमि के माहौल को बिगाड़ने का काम किया हैं मीडिया कर्मियों को मारपीट कर घायल किया है। मीडिया कर्मियों ने बताया है कि हमलावरों द्वारा उन्हें पकड़कर जिंदा आग में झोंकने का प्रयास किया गया है। कानून अपना काम करेगा जिन लोगों ने सरकारी सम्पत्ति जलाये है,लोगों के वाहनो को जलाये है उसके सारे वीडियो फुटेट उपलब्ध है। जो भी विधि सम्मत कार्यवाही होगी शीघ्र की जायेगी। सीएम ने कहा कि उन्होंने एसडीएम रेखा कोहली से बातचीत की है उन पर भी लोगों ने हमला कर मारपीट की गई है।आगजगी की गई है उनकी हत्या का प्रयास किया है। सीएम ने कहा कि घटना में जिन घायल लोगों को चोटे आयी उनका सरकार उपचार करवा रही है। हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य , विधायक बंशीधर भगत, जिलाधिकारी वंदना सिंह,एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.