एमएनए को हटाने के लिए पार्षदों ने विधायक शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
एमएनए को हटाने के लिए पार्षदों ने विधायक शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। एमएनए पार्षद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पार्षदों ने आज किच्छा विधायक राजेश शुक्ला से मुलाकात की और उन्होंने एमएनए के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। पार्षदों का कहना था मुख्य नगर अधिकारी द्वारा लंबे समय से उनके के साथ दुव्यर्वहार किया जा रहा है जिस कारण से पार्षद काफी आहत हैं। लेकिन इसके बावजूद पार्षद अपने क्षेत्र के विकास को तव्वजो दे रहे हैं और उन्होंने मुख्य नगर अधिकारी के क्रियाकलापों को नजरंदाज कर दिया। तुख्य नगर अधिकारी के नकारेपन की वजह से पिछले डेढ़ साल से विभिन्न वार्डों में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। निगम बोर्ड की पहली बैठक में प्रस्तावित हुए कार्य अब तक शुरू नहीं किए जा सके हैं। पार्षदों ने कहा कि मुख्य नगर अधिकारी जयभारत सिंह द्वारा हमेशा विकास कार्यों को बाधित करने का प्रयास किया जाता है। पार्षदों द्वारा जब भी किसी कार्य को लेकर उनसे मिलने का प्रयास किया जाता है तो उनके द्वारा कोई न कोई बहाना बनाकर मिलने से मना कर दिया जाता है। आरोप है कि मुख्य नगर अधिकारी पार्षदों के फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। कहा, जब से मुख्य नगर अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया है, तभी से शहर के विकास पर ग्रहण लग गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि निगम बोर्ड को बने डेढ़ साल हो चुके हैं। बोर्ड की पहली बैठक में पारित हुए विकास कार्य अब तक शुरू नहीं कराए जा सके हैं। उन्होंने चेताया कि जब तक मुख्य नगर अधिकारी को तबादला नहीं कर दिया जाता है तब तक पार्षद निगम की किसी भी गतिविधि में हिसा नहीं लेंगे। साथ ही दो टूक चेतावनी भी दे डाली है कि या तो एमएनए का तबादला किया जाए या फिर उनके इस्तीफे मंजूर कर लिए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सुशील चैहान, किरण राठौर, अंबर सिंह, आयुष तनेजा, सुनील कुमार, प्रमोद शर्मा, शिव कुमार गंगवार, शैलेन्द्र रावत, विधान राय, विरेंद्र आर्या, विनय विश्वास, निमित शर्मा, बबलू सागर, शैलेन्द्र रावत, पार्षद प्रतिनिध् िराजेश जग्गा, सोनू अनेजा, शालू पाॅल, जितेंद्र यादव, सीमा गुप्ता, रामकिशन, पूजा कोली, पुष्पा कोली, प्रकाश धामी, पिन्टू पाल, धर्म सिंह कोली, भुवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।