मंदिर और दो घरों में चोरों का धावा,हजारों का सामान चोरी

कुंडा थाना क्षेत्र में एक रात में तीन चोरियों से मचा हड़कम्प

0

मंदिर और दो घरों में चोरों का धावा,हजारों का सामान चोरी
काशीपुर(उद संवाददाता)। कुंडा थाना क्षेत्र में एक ही रात ताबड़तोड़ तरीके से हुई तीन चोरियों ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी। जानकारी के मुताबिक शिवराजपुर पट्टी चैकी क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू स्थित शिव मंदिर में चोरों ने मंगलवार की रात धावा बोलकर मंदिर का दरवाजा तोड़ते हुए स्टोर में रखा लगभग 25 हजार रुपये कीमत का इन्वर्टर व बैटरी उड़ा दिया। पुलिस को दी तहरीर में पंजाबी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय रहेजा ने बताया कि आज सुबह जब मंदिर के पुजारी पंडित रविंद्र शर्मा भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए वहां पहुंचे तो तमाम प्रयासों के बाद भी मंदिर की लाइट नहीं जली इस दौरान जब उनकी निगाह स्टोर की ओर गई तो दरवाजा टूटा हुआ था और वहां से इनवर्टर व उसकी बैटरी दोनों गायब थे। इसी रात चोरों ने गांव के ही मोनू बाल्मीकि के घर धावा बोलकर उसकी नई साइकिल चोरी कर ली। गांव में तांडव मचाते चोरों ने इसके बाद रमेश लाल के घर की ओर रुख किया। यहाँ से रमेश के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए कीमत की उसकी बैटरी निकाल ली और मौके से फरार हो गए। यानी चोरों ने गांव में घंटों तक तांडव मचाते हुए लगभग 50 हजार से भी अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया लेकिन कुछ दूरी पर स्थित चैकी के पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। पुलिस की मुस्तैदी का अंदाजा इस बात से सहज लगाया जा सकता है। चोरी के तीनों ही मामलों में भुक्तभोगियो द्वारा स्थानीय पुलिस को तहरीर सौंप दी है। क्षेत्र में ताबड़तोड़ तरीके से घट रही चोरी की घटनाओं के कारण ग्रामीण दहशत में है।
चोरों में नहीं रहा पुलिस का खौफ
काशीपुर। ग्राम हल्दुआ साहू निवासी राजीव पुत्र वेद प्रकाश के खेतों से लगभग सप्ताह भर पूर्व अज्ञात चोरों ने पानी की दो कीमती मोटर कीमती मोटर चोरी कर ली। शिवराजपुर पट्टी चैकी क्षेत्र में चोरों के आतंक से लोगों में भय का माहौल है। लेकिन इसके बावजूद चैकी पुलिस अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में एक भी कदम आगे नहीं बढ़ पा रही है। शिवराजपुर पट्टी चैकी इंचार्ज सीमा कोहली से जब फोन पर इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की एक घटना उनके संज्ञान में है बाकी के बारे में उनको पता नहीं जबकि ताबड़तोड़ ढंग से हुई एक ही रात में 3 चोरियां क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.