संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

काशीपुर में मासूम बालक की मौत

0

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतका के परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से पीलीभीत निवासी तेजराम पिछले कुछ वर्षों से अपनी 40 वर्षीय पत्नी इस्मा देवी, तीन पुत्रों व एक पुत्री के साथ यहां आवास विकास काॅलोनी में किरायेदार के रूप में रहता है और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। बताया जाता है कि इस्मा देवी का स्वास्थ्य पिछले कुछ वर्षाे से खराब होने के कारण उसका उपचार किया जा रहा था। गत रात्रि इस्मा की हालत अचानक तेजी से बिगड़ गई जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। मध्य रात्रि उपचार के दौरान इस्मा देवी ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। प्रातः घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से मृतका के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर पुलिस कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

संदिग्ध परिस्थतियों में मासूम बालक की मौत

काशीपुर(उद संवाददाता)। संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात एक मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक बच्चे का पिता घर से लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला कटरा मालियान निवासी ई रिक्शा चालक सलीम की शादी गाक्खरपुर डिलारी निवासी युवती के साथ लगभग 5 वर्ष पूर्व हुई थी। वैचारिक मतभेद के कारण लगभग 2 वर्ष पूर्व दोनों के बीच तलाक हो गया। सलीम के एक 5 वर्ष का बेटा आदिल है जो उसी के साथ रहता है। सलीम की मां जायदा पत्नी मोहम्मद शरीफ नगर निगम में परिचारक के पद पर कार्यरत है। सलीम का परिवार नगर निगम के कटरा मालियान स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता है। बताया जा रहा है कि गत गुरुवार की रात लगभग 10 बजे सलीम का 5 वर्षीय पुत्र आदिल घर में बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़ा पाया गया। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ,कोतवाल चंद्र मोहन सिंह फोर्स लेकर तत्काल मौके पर पहुंच गए। जरूरी पड़ताल के बाद पुलिस अफसरों ने मासूम के शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव आज परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद से मृत मासूम का पिता घर से गायब बताया जा रहा है। आदिल की मौत के बाद से उसकी दादी जायदा का रो-रो कर बुरा हाल है। जायदा ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा बिल्लू रामनगर के खताड़ी में रहता है जबकि छोटा सलीम आदिल को लेकर साथ में रहता था। जायदा की मानें तो तलाक के बाद सलीम शराब का आदी हो गया। वह अक्सर अपनी मां जायदा से भी मारपीट किया करता था। जायदा ने बताया कि रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर वह लगभग साढे 3 माह पूर्व अपने बड़े बेटे बिल्लू के साथ रामनगर रह रही थी। उसने बताया कि सलीम की बेजा हरकतों से वह आजिज थी। गुरुवार की रात जिस वक्त घटना घटी वह मोहल्ला अल्ली खां निवासी चंदा नामक महिला के घर आश्रय लिए हुए थी। मासूम की मौत की खबर सुनने के बाद से उसके आंख के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.