जोश के साथ नये साल का स्वागत

0

देहरादून/नैनीताल/रूद्रपुर। सर्द हवाओं के बीच राजधानी समेत पूरे प्रदेश में लोगों ने जश्न के साथ वर्ष 2018 को विदाई दी और पूरे जोश के साथ साल 2019 का स्वागत किया। नए साल के जश्न में डीजे और ढोल की थाप पर जमकर कदम थिरके। अपनों के साथ जमकर मस्ती और धमाल मचाया गया। रात बारह बजते ही जगह जगह आसमान में ऽूबसूरत आतिशबाजी का नजारा देऽने को मिला। होटलों, क्लबों, रेस्टोरेंट, गली-मोहल्लों, सड़कों, कॉलेज हॉस्टलों, कॉलोनियों और घरों में न्यू ईयर पार्टी का सेलिब्रेशन उमंग और उल्लास के साथ हुआ। देर रात तक बाजारों में रौनक रही। नए साल के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह पार्टी के ऽास इंतजाम किए गए थे। शाम सात बजते ही चारों ओर पार्टियों का दौर शुरू हो गया था। सुरीले गीते, रंग-बिरंगी लाइट्स और आकर्षक सजावट के बीच लोगों ने केक काटे और एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। राजधानी के होटल रमाडा में रसिया की बैले डांसर ने सभी का ऽूब मनोरंजन किया। कपल्स डीजे बीट पर जमकर थिरके। होटल जेएसआरइन में गाला डिनर, बोन फायर का सभी ने ऽूब लुत्फ उठाया। एच टू क्लब में युवाओं ने टैरेस पर पार्टी का जमकर आनंद उठाया। लाइव म्यूजिक, लाइव डीजे की धुन पर युवा ऽूब थिरके। मालदेवता लेक पर भी कैंप लगाकर लोगों ने म्यूजिक पर ऽूब मस्ती की। पटेलगनगर स्थित जी सेवन लांज एंड बिस्टो में भी पहली बार न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन किया गया। तरह-तरह के व्यंजनों का लोगों ने जमकर लुत्फ लिया। जो लोग किन्ही कारणों से पार्टी में नहीं जा सके, उन्होंने घरों में परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों संग नए साल की पार्टी की। तरह-तरह के पकवान, ऽेल और डांस का लुत्फ उठाकर मस्ती की। उधर पहाड़ों की रानी मसूरी में भी नये साल का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया। यहां पर होटल और रिसॉटर्स में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। रात बारह बजते ही लोग नये साल के जश्न में डूब गये। रुद्रपुर- नववर्ष की पूर्व संध्या पर नए साल का स्वागत करने के लिए शहर के तमाम होटल पूरी तरह से पैक थे। जैसे जैसे शाम ढलती गयी वैसे वैसे होटलों में रोशनी बिखरती चली गयी और कड़ाके की ठंड और रात के मध्य जोश, हर्ष और उल्लास के साथ तमाम लोगों ने वर्ष 2018 को विदाई देते हुए नए वर्ष 2019 का स्वागत किया। उन्होंने ढोल नगाड़ों और नाच गानों के साथ जमकर मस्ती काटी और ठीक बारह बजते ही गली कूचे से लेकर होटलों के बुर्ज तक हैप्पी न्यू इयर से गूंज उठे। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी। शहर के विभिन्न होटलों को नववर्ष के आगमन को लेकर खास तरह से सजाया गया था जहां शहर के तमाम लोग अपने परिवारों के साथ पहुंचे वहीं कुछ लोगों ने लेक पैराडाइज में भी आनंद उठाया। नववर्ष को लेकर शहर के शापिंग्स माल में कई तरह के आफर्स लांच किये गये जिन्हें लोगों ने जमकर खरीददारी की। नए साल के जश्न को लेकर कई होटलों में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।युवाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। नववर्ष के स्वागत को लेकर गुलाब रजनीगंधी, छरबेरा, ग्लेडिओस, कॉरनेशन आदि फूलों की भी जमकर बिक्री हुई और लोगों ने महंगे दामों पर फूल खरीदे। वहीं गिफ्रट आइटम शॉप पर तरह तरह के ग्रीटिंग कार्ड्स, डायरियां, कलेन्डर की भी जमकर बिक्री हुई। नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने सीमाएं सील कर रखी थीं। अनेक जगहों पर बैरिकेटिंग लगाकर चालकों की एल्कोहलमीटर से जांच की गयी। पुलिसकर्मियों ने रात्रि 2बजे तक शहर पर पैनीनजर रखी। नए वर्ष के आगमन को लेकर लोगों ने जमकर जाम भी छलकाये और चिकन का भी खूब लुत्फ उठाया। कुल मिलाकर नए साल के जश्न का आनंद लोगों ने जमकर उठाया और सभी के गले मिलकर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। नैनीताल- सरोवर नगरी में नये साल का जश्न खास अंदाज में मना। यहां कई होटलों में नये वर्ष के स्वागत के लिए खास तैयारियां की थी। थर्टी फर्स्ट और नये साल का जश्न मनाने के लिए सरोवर नगरी पर्यटकों से खचाखच भरी थी। पर्यटों की भारी संख्या में आमद से होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे। शाम ढलते ही यहां पर नव वर्ष की पार्टियों का दौर शुरू हो गया। डीजे पर गीत और संगीत के साथ लोग पूरी तरह जश्न में डूब गये। रात घड़ी में 12 बजते ही लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.