हरदा व शुक्ला के बीच जुबानी जंग तेज
लट्ठ उठाने और तंबू गाड़ने की धमकी के बाद विधायक शुक्ला का पलटवार
रूद्रपुर। खुर्पिया की भूमि पर कथित सोलर प्लांट लगाने के विरोध में उतरे पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान के बाद अब सियासी जंग और तेज हो गई है। आज किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खुर्पिया जाकर सिडकुल लगाने के विरोध में लट्ठ उठाने की बात कही है। जिस पर चुटकी लेते हुए विधायक शुक्ला ने कहा कि अगर हरीश रावत खुर्पिया की भूमि पर सिडकुल को रोकने के लिये लट्ठ उठायेंगे तो क्षेत्र की जनता उनसे लट्ठ छीनकर उन्हें दौड़ा देगी। विदित हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किच्छा में नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान तमाम घोषणायें की थी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने खुर्पिया की लगभग 80 एकड़ भूमि पर तमाम सरकारी संस्थान लगाने की बात कहते हुए यह भी कहा था कि खुर्पिया की लगभग एक हजार एकड़ भूमि पर सिडकुल का निर्माण किया जायेगा। जिसके बाद खुर्पिया के भूड़ा नामक क्षेत्र में पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक सभा में कहा कि सरकार उद्योगपतियों के साथ मिलकर खुर्पिया की भूमि में खेल खेल रही है। रावत ने यहां तक कह दिया था कि अगर खुर्पिया की भूमि अडनी को दी गई तो वह यहां तंबू गाड़ देंगे। विधायक का आरोप है कि हरीश रावत ने सिडकुल के विरोध में कहा कि वह जरूरत पड़ी तो लट्ठ भी उठा लेंगे। जिसके बाद क्षेत्र का सियासी महौल गरमा गया है। आज प्रातः विधायक राजेश शुक्ला ने हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लगभग दो वर्ष तक हरीश रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वह जो चाहते कर सकते थे। वह स्वयं सरकार थे उन्होंने खुर्पिया में सिडकुल लगाने और भूमिहीनों को भूमि देने की बात कही थी। किंतु वह कुछ भी नहीं कर पाये। अब लोकसभा का चुनाव लड़ने के इरादे से हरीश रावत लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर हरीश रावत ने सिडकुल के विरोध में लट्ठ उठाया तो क्षेत्र की जनता उनसे उनका लट्ठ छीनकर दौड़ा देगी।