अमेरिकन ऑगर मशीन से सुरंग में 26 मीटर से अधिक हो चुकी है ड्रिलिंग : फंसे मजदूर देर रात तक आ सकते हैं बाहर!

0

उत्तरकाशी(उद संवाददाता)। सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे चालीस मजदूरों को निकालने की जंग छठें दिन भी जारी है। अमेरिकी ऑगर मशीन से शुक्रवार दोपहर तक 26 मीटर से अधिक ड्रिलिंग की जा चुकी है। शुक्रवार को ड्रिलिंग के दौरान बोल्डर मशीन के सामने आ गया। जिसके कारण ड्रिलिंग में व्यवधान पहुंचा है। सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहे ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपडेट ले रहे हैं। रेस्क्यू अभियान के छठे दिन अमेरिकी जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन से ड्रिलिंग जारी है। अमेरिकी ऑगर मशीन से 900 एमएम व्यास के करीब करीब 10 से 12 पाइप डाले जाने हैं। खबर लिखे जाने तक चार पाईप डाले जाने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि गुरूवार रात साढ़े बारह बजे चौथे पाइप को जोड़ने का कार्य शुरू हो गया था। टनल में कुल 60 मीटर तक ऐसे 11 पाइप बिछाए जाने हैं। इन्हीं पाइप से रास्ता बनाते हुए मजदूरों को बाहर लाया जाएगा। यह मशीन एक घंटे में पांच से छह मीटर तक ड्रिलिंग कर रही है, लेकिन पाइप वेल्डिंग और एलाइनमेंट सही करने में करीब एक से दो घंटे का समय लग रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक मजूदरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।सुरंग में फंसे लोगों की जान बचान को ऑक्सीजन सप्लाई के साथ खाद्य पदार्थ भी लगातार भेजे जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा टनल में फंसे लोगों की उनके परिजनों से फोन पर बात भी कराई जा रही है। दूसरी ओर, रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार संपर्क बनाते हुए लोगों का हौसला भी बढ़ाया जा रहा है। सिलक्यारा टनल में नई मशीन के जरिए ड्रिलिंग इंटनरेशनल टनल ऑर्गेनाइजेशन की सलाह पर की जा रही है। इस घटना से जुड़े रिकार्ड और डेटा ऑर्गेनाइजेशन के एचओडी को भेजे गए थे। इसके अध्ययन के बाद जो सर्वश्रेष्ठ विकल्प उन्होंने बताया, उसी के अनुसार सरकार आगे बढ़ रही है। फिलहाल टनल में फंसे मजदूरों के लिए चार इंच का एक पाइप जीवन रेखा का काम कर रहा है। इस पाइप के जरिए ही मजदूरों की बाहर अपने परिजनों और रेस्क्यू टीम के साथ बातचीत हो रही है। इसी के जरिए भीतर खाद्य सामग्री, दवाएं और ऑक्सीजन भी भेजी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.