सीएम त्रिवेंद्र रावत कल हल्द्वानी और रुद्रपुर में
सीएम त्रिवेंद्र रावत कल हल्द्वानी और रुद्रपुर में
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल हल्द्वानी और रूद्रपुर का दौरा करेंगे। उनके आगमन का आधिकारिक कार्यक्रम जारी हो गया है। बता दें बीते दिवस रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोरोना वारियर्स का हौंसला बढ़ाने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह से रूद्रपुर आने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए जल्द ही रूद्रपुर आने की बात कही थी। विधायक ठुकराल से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री के सोमवार को रूद्रपुर और हल्द्वानी आने का कार्यक्रम आज जारी हो गया है। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव के के मदान ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सोमवार को देहरादून से प्रातः सवा नौ बजे देहरादून से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर सवा दस बजे हल्द्वानी गौलापार स्टेडियम पहुंचेगे। यहां से साढ़े दस बजे हल्द्वानी सर्किट हाउस पहुंचकर कोरोना से बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर वापस गोलापार स्टेडियम पहुंचेेगे। यहां से सवा बारह बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर साढ़़े बारह बजे रूद्रपुर में राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाये गये अस्थाई हैलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री राधा स्वामी सत्संग व्यास में संचालित राहत केंन्द्र और क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी यात्रियों के आवागमन केन्द्र की व्यवसथाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कार द्वज्ञरा जिला चिकित्सालय रूद्रपुर पहुंचकर यहां मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री कलक्टेªट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद पुलिस लाईन हैलीपैड पहुंचकर 3 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। हल्द्वानी और रूद्रपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान उनके साथ मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमित नेगी भी मौजूद रहेंगे।