संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत

सांस में तकलीफ होने पर किया था भर्ती, कोरोना जांच के लिए भेजा सेंपल

0

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। रम्पुरा में एक एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थतियों में तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों में हड़कम्प मचा है। बताया जाता है कि मृतक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। संदिग्ध बिमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मृतक में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सेंपल लैब में भेजा है। जानकारी के मुताबिक रम्पुरा निवासी 57 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र दोधराज सिंह एक निजी स्कूल में काम करता था। बताया जाता है कि बीती शाम उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गयी। पूरन सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं सुबह पूरन सिंह की मौत के बाद क्षेत्र में अफवाह फैल गयी कि पूरन की मौत कोरोना की वजह से हुयी है। फिलहाल चिकित्सकों ने इस बात से साफ इनकार किया है। चिकित्सकों के मुताबिक पूरन की मौत किसी अन्य बिमारी के कारण हुयी है। फिलहाल संतुष्टि के लिए उसका सेंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया है। मृतक के शव को परिजन अस्पताल से ले गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.