फायरिंग मामले का एक आरोपी तमंचे सहित दबोचा
किच्छा (उद संवाददाता)। आवास विकास में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार लिया । जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं । जानकारी के अनुसार गत 8 मई की रात्रि करीब 12 बजे दो बाइकों पर सवार तीन युवकों ने आवास विकास क्षेत्र में फायरिंग करते हुए सनसनी फैला दी थी । घटना में कुछ लोग गोली लगने से बाल बाल बच गए थे। कोतवाली पुलिस ने आवास विकास निवासी सुभाष चंद्र पुत्र चरण दास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी। घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि एसआई राजेंद्र प्रसाद, कां देवराज सिंह , कां पंकज बिनवाल की टीम आरोपियों की खोजबीन कर रही थी कि आरोपियों की पहचान के लिए टीम ने वादी विपिन कुमार तथा गवाह जितेंद्र अग्रवाल उर्फ डब्बू को भी साथ ले लिया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि घटना का आरोपी खन्ना किराना स्टोर के निकट आवास विकास,किच्छा निवासी विपिन ठाकुर पुत्र अतर सिंह ग्राम आजाद नगर मार्ग पर पैदल जा रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो गवाहों ने बताया कि यह वही व्यत्तिफ है जो कि रात्रि के समय दो अन्य साथियों के साथ घर आया था और तमंचा लहराते हुए फायरिंग कर धमकी दे रहा था । पुलिस को देख कर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी विपिन ठाकुर पुत्र अतर सिंह की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।कोतवाली प्रभारी श्री मलिक ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी विपिन ठाकुर ने बताया कि यह वही तमंचा है जिसको उसके द्वारा गत 8 मई को आवास विकास निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ डब्बू के घर पर डराने के लिए फायर किया गया था तथा घटना के समय उसके दोस्त आवास विकास, किच्छा निवासी बंटी पुत्र गुरबीर सिंह तथा मनु अरोरा उर्फ कुलदीप पुत्र सुभाष चंद्र अरोरा भी साथ थे । कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जबकि फरार चल रहे दोनों आरा ेपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।