मल्सा गोलीकाण्डः आरोपियों को शरण देने वालों पर केस, दो गिरफ्तार

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पुलिस ने मलसा गिरधपुर में घर में घुस कर मारपीट और फायरिंग करने के आरोपियों को शरण देने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर 41का नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया। फिलहाल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कार्रवाई जारी है। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट के मुताबिक मलसा गिरधरपुर में मदन लाल और उनके पुत्र गगन को मारपीट कर जान से मारने के प्रयास से फायरिंग के मामले में नामजद आरोपियांे को शरण देने वाले पक्की खमरिया निवासी अजमेर सिंह पुत्र धरम सिंह और किच्छा वार्ड 14 निवासी नवाज अहमद पुत्र रियाज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घटना की विवेचना एसएसआई बीसी जोशी कर रहे है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनो को 41का नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया। मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों को बख्शा नहंी जायेगा। चाहे वह कहीं भी छिपे हो। पुलिस उन्हें जल्द ही पकड़ लेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.