लाॅकडाउन में छूट से कोरोना संक्रमण का बड़ रहा खतरा

0

लाॅकडाउन में छूट से कोरोना संक्रमण का बड़ रहा खतरा
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुये सदर बाजार में दोनों तरफ दुकानें खुल रही है। हाल यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग की बार-बार धज्जियां उड़ रहीं है। पहले शराब की दुकान में यह हाल था,अब बाजारों का यह हाल है। प्रशासन बाजारों में उमड़ते हुजूम को रोक पाने में पूर्णतया असफल साबित हो रहा है। पुलिस बल कम है और बाजारों में आने जाने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बराबर बना हुआ है जिसके चलते लाकडाउन में छूट कहीं सरकार के लिए महंगी साबित न हो जाए। इधर आम लोगों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल और शराब के दामों में बेहताशा वृद्धि करने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। लेकिन सरकार को अपने राजस्व की चिंता है। सरकार को लोगों की आर्थिक स्थिति से कोई लेना देना नहीं रह गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार को सिर्फ राजस्व की चिंता है। आम आदमी के दुख दर्द से उसका कोई लेना देना नहीं रह गया है। बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों में सरकार के खिलाफ तीव्र रोष पनप रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.