मेट्रोपोलिस प्रबंधन के खिलाफ कालोनीवासियों ने दी तहरीर
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। मेंटीनेंस चार्ज लेने के बाद भी सुविधायें न देने का आरोप लगाते हुए कालोनीवासियों ने मेट्रोपोलिस प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने लाॅकडाउन को देखते हुए तीन माह का मेंटीनेंस चार्ज माफ करने की मांग भी की है। कालोनीवासियों की ओर से पंतनगर थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि मेट्रोपोलिसवासियों ने पहहले ही इंटरेस्ट प्रफी मेंटीनेंस के रूप में करीब 6 करोड़ रूपये एडवांस में दिये है। और हर माह मेंटीनेंस एडवांस में दिया जा रहा है। इसके बावजूद उन्हें सुविधायंे नहीं दी जा रही है। विला एरिया में कई महीनों से पार्कों व नालियों की साफ सफाई नहीं की गयी है सड़कें व क्लब भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं इन्हें रिपेयर नहीं किया जा रहा है। लाूकडाउन के दौरान विला एरिया को सेनेटाइज भी नहीं किया गया है। जबकि हर माह मेंटीनेंस बिजली के मीटर से काट लिया जाता है और इसका कोई बिल भी नहीं दिया जाता है। कालोनीवासियों ने हिसाब किताब दिलववाने एवं लाॅकडाउन को देखते हुए अप्रैल मई और जून माह का मेंटीनेंस चार्ज माफ करवाने की मांग भी की है। साथ ही कालोनी के लोगों ने तहरीर में कालोनी के कुछ लोगों पर दबंगई दिखाने और डराने धमकाने का आरोप भी लगाया है।