हंदवाड़ा में लश्कर कमांडर हैदर सहित दो आतंकी ढेर, सेना के दो अफसर समेत 5 शहीद

सेना ने आतंकियों के ठिकाने को विस्फोटो से उड़ाया

0

श्रीनगर(उद ब्यूरो)। जम्मू- कश्मीर में के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए हैं। इस एनकाउंटर में लश्कर कमांडर हैदर भी मारा गया है। हालांकि इस आॅपरेशन में दो बड़े अफसर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए हैं। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के मुताबिक हंदवाड़ा एनकाउंटर में लश्कर कमांडर हैदर को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के पांच जवानों को निशाने बनाने वाले हैदर को मार गिराया गया है। मारे गए दो आतंकियों में एक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि जम्मू- कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए। हालांकि इस आॅपरेशन में दो बड़े अफसर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए हैं। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। यह इलाका घने जंगलों वाला है इसलिए आए दिन यहां पर घुसपैठ की घटना होती रहती है। शुक्रवार को सेना को जानकारी मिली थी कि यहां एक घर में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने सर्च आॅपरेशन शुरू किया था। जिसके बाद राजवार इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया, इस दौरान ही सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। इस आॅपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी थे, जिनसे शनिवार शाम को ही संपर्क टूट गया था। रविवार सुबह मुठभेड़ वाले इलाके में सर्च किया गया जहां सात शव मिले। इनमें से दो आतंकी हैं जबकि पांच सेना के जवान हैं। इसमें एक कर्नल, मेजर, सेना के दो जवान और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इससे पहले सेना ने आतंकियों के इस ठिकाने को ही विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट की वजह से पूरे घर में आग लग गई थी। इलाके में सेना सर्च आॅपरेशन चला रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। गाड़ियों की मूवमेंट रोक दी गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है। इससे पहले पुलवामा के डांगरपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया था। खुद को घिरा देख आतंकी सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो आतंकी मारे गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.