मुख्य बाजार में पानी निकासी के इन्तजामात नहीं

0

गदरपुर। नगर के सौन्दर्यकरण के लिए कैबीनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा शासन से सात करोड रूपये तो मंजूर करा दिये गये हैं, लेकिन मानसून की पहली बारिश ने नगर में विकास की गाथा की पोल खोलकर रख दी है, क्योंकि मार्ग के दोनों ओर बने नालियों में पानी न जाकर टाईल्स रोड के रूप में बनने वाले फुटपाथ पर ही ठहरने लगा है, जिससे व्यापारियों के कारोबार पर प्रभाव पडना स्वभाविक लग रहा है। यहां बता दें कि कैबीनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा शासन से नगर के सौन्दर्यकरण के लिए सात करोड रूपये मंजूर कराए थे, जिसके तहत होने वाले निर्माण कार्याें का ठेका गल्फार कंपनी को दिया गया है। गल्फार कम्पनी द्वारा मार्ग के दोनों तरफ नाला निर्माण, मार्ग पर डामरीकरण एवं मार्ग के दोनों तरफ 12 फुट के फुटपाथ पर टाइल्स लगाने का कार्य स्थानीय ठेकेदारों को दिया गया है। गत सांय हुई मानसून की पहली बारिश का पानी नालियों में न जाकर फुटपाथ बनाने के लिए छोडे गये स्थान पर ही रूक गया जिससे दुकानों पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। नालियों पर जो स्लैब डाले गये हैं, उनके उपर नाम मात्र के सुराग बनाये गये हैं, जहां बारिश के पानी का पहुंचना संभव तक नहीं है। गल्फार कंपनी की ढील के चलते ठेकेदाराें द्वारा नालियों में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही की गयी है। बारिश के मौसम में बारह फुट चौडाई के फुटपाथ पर दोनों तरफ टाइल्स न लगने से कीचड बनने की स्थिति बनने की संभावना है, ऐसे में अगर बारिश के शुरू होने से पहले मार्ग पर दोनों तरफ बनी नालियों में पानी निकासी की उचित निकासी नहीं की गई तो भविष्य में मुख्य बाजार में जल भराव हो सकता है, जसका खामियाजा नगर के व्यापारियों, जनता एवं ग्राहकाेंं को भी को भुगतना पडेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.