चोरी की तीन बाइकों के साथ दो युवक गिरफ्तार
गदरपुर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर उपनिरीक्षक मनोहर चंद एवं ललित बिष्ट ने सिपाही रविन्द्र सिंह, पारस पाल व महेंद्र सिंह की टीम के साथ गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे सकैनिया- मिलकखानम मार्ग पर ग्राम कनकटा तिराहे के पास नाकाबंदी करके दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे युवकों को रोककर बाइकों के कागजात दिखाने को कहा जिसपर युवक सकपका गए, और भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम जफर अली पुत्र मोहम्मद अली एवं दूसरे ने अपना नाम रिचर्ड उर्फ गुड्डू पुत्र रोहिल चरण निवासी ब्लॉक कॉलोनी गदरपुर बताया। उन्होंने बताया कि उनके पास जो बाइकें हैं, वह चोरी की हैं जिनको बेचने के लिए वह रामपुर ले जा रहे थे, जिसमें से एक हीरो स्प्लेंडर बाइक ग्राम रामजीवन पुर निवासी फारुख की थी, जिसे उन्होंने रविवार हाट बाजार के सामने से चुराया था। वहीं, दूसरी एचएफ डीलक्स बाइक को उन्होंने बाजपुर से चोरी किया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम गोपाल नगर के पास निर्माणाधीन हाईवे की पुलिया के पास झाड़ियों में छुपा कर रखी गई एक अपाचे बाइक को भी बरामद करने में सफलता हासिल की, जिसे डेढ़ माह पहले दिनेशपुर से चोरी किया गया था। पुलिस ने पकड़े गए बाइक चोरों के खिलाफ धारा-379 व 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए जफर अली एवं रिचर्ड उर्फ गुîóू नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं, जो अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के संबंध में भी गहनता से पूछताछ की गई है, जिसमें काफी महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रिचर्ड उर्फ गुîóू की नशे की प्रवृत्ति के चलते उसकी पत्नी भी उसको छोड़ कर चली गई है।