बाईपास मार्ग के लिए आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी

0

गदरपुर। एनएच-74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चौथे दिन आमरण अनशन पर बैठे गदरपुर विकास समिति के सदस्य सिद्वार्थ भुसरी, राजेश तनेजा एवं अध्यक्ष अरूण बजाज के समर्थन में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड सहित तमाम जनप्रतिनिधि भी एक दिवसीय अनशन पर बैठ गये। अनशन के चौथे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से पहुंचे डा- एसके गुप्ता की टीम ने सिद्वार्थ भुसरी, राजेश तनेजा एवं अरूण बजाज के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इससे पूर्व वक्ताओं ने बाईपास मार्ग के निर्माण की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए आन्दोलन को और तेज किये जाने की बात कही। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बाकई अचरज की बात है कि गदरपुर में बाईपास मार्ग के निर्माण में कैसी बाधा आ रही है, जबकि केलाखेड़ा ओर दौराहा जैसे शहरों में बाईपास मार्ग का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि शासन- प्रशासन गदरपुर में बाईपास मार्ग का निर्माण करने में देरी क्यों दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज को उजाड़ कर किसी भी प्रकार के विकास की परिकल्पना करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके मंत्रियों तथा नुमाइंदों की चुप्पी खतरनाक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की किसी भी दमनात्मक कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया जाएगा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड के आमरण अनशन पर बैठने पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष विजय सुखीजा, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष बेहड़, मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन प्रीत ग्रोवर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष समीर पाठक, सभासद मनोज गुंबर एवं व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री संजीव अरोरा भी एक दिवसीय सांकेतिक आमरण अनशन पर बैठ गये। आमरण अनशन के चौथे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंचे चिकित्सक एस के गुप्ता की टीम ने सि)ार्थ गुजरी राजेश तनेजा एवं अरुण बजाज के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम लाल सुखीजा, राइस मिलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धर्म चंद खेड़ा, श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष हरिचंद छाबड़ा, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नगरध्यक्ष कृष्ण लाल सुधा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा सोनू, ब्लॉकध्यक्ष नासिर हुसैन, पारस धवन, टीकम खेड़ा, आकाश कोचर, सरनी गगनेजा, फईमअली पाशा, राजीव ग्रोवर, सभासद परमजीत सिंह, रमेश सुखीजा, अजीत भुसरी, कृष्ण लाल बत्र, गुलशन कालडा, राजकिशन भुडडी, राजेंद्र सक्सेना, समिति के अध्यक्ष मयंक चुघ, नितिन छाबड़ा, विकास तनेजा, बंटी भुसरी, राजीव गाबा, राजीव त्यागी, राजू छाबड़ा, टीकम खेड़ा, सुरेश चुघ, सुरेश खुराना, सुनब्बर अली सलमानी, दीपक हुड़िया, सक्षम ग्रोवर, रिंकू पांडे, बड़े चौधरी, हनी सुखीजा एवं अजय छाबड़ा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.