चुनावी रंजिश को लेकर भूरारानी में बखेड़ा, हथियार निकले

0

रुद्रपुर। गत 18 नवम्बर को हुए निकाय चुनाव में भूरारानी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान दो उम्मीदवारों के बीच रंजिश का जो दौर चला वह आज तक निरंतर जारी है। पहले दोनों पक्षों के बीच चुनाव प्रचार के दौरान जमकर तीखी नोंकझोंक हुई और फिर उसके पश्चात मतदान वाले दिन भी दोनों पक्ष आमने सामने आ गये जिसे पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर बमुश्किल शांत कराया गया। गतरात्रि इसी बात को लेकर दोनों पक्ष पुनः आमने सामने आ गये। सूत्रें के अनुसार दोनों पक्ष हवा में हथियार लहराते हुए एक दूसरे को जान से मारने की धमकियां देने लगे जिससे वार्ड में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी और कई लोग घरों में कैद हो गये। तनाव बढ़ता देख सूचना मिलने पर पुलिस के कई अधिकारी भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर सख्त हिदायत दी कि यदि क्षेत्र में किसी भी तरह शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इधर पुलिस का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो किसी भी व्यक्ति के हाथ में कोई भी हथियार नहीं था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि पुलिस ने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये तो भविष्य में किसी बड़ी घटना के होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.