मोबाइल शोरूमों में हुई लाखों की चोरी का खुलासा,एक दबोचा

रुद्रपुर, गदरपुर और दिनेशपुर में हुई थी चोरी की वारदातें,लाखों की कीमत के 77 मोबाइल बरामद

0

रुद्रपुर। पुलिस टीम ने गतरात्रि मुखबिर की सूचना पर लाखों रूपए कीमत के चोरी के 77 मोबाइलों समेत कार सवार शातिर चोर को दबोच लिया जबकि चार अन्य साथी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गये। बरामद मोबाइल रूद्रपुर, दिनेशपुर व गदरपुर में दीपावली की रात्रि शोरूम के ताले तोड़ चोरी किये गये थे। आज चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पिंचा व सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गत 7 नवम्बर की रात्रि डाक्टर कालोनी में सचिन अरोरा की मोबाइल दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों की कीमत के मोबाइल चोरी कर लिये थे। वहीं दिनेशपुर व गदरपुर क्षेत्र में भी इसी रात्रि मोबाइल दुकानों को काटकर चोरों द्वारा लाखों के मोबाइल उड़ा लिये गये थे। सभी मामलों की रपट दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर मोबाइल चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए अलग अलग टीमें गठित की गयीं। कार्रवाई के दौरान ही तावडूनुहू मेवात हरियाणा में घटना में संलिप्त चोरों की मौजूदगी की जानकारी मिली। जिसके पश्चात कोतवाल कैलाश चंद भट्ट व एसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में गत 20 दिसम्बर को एक टीम मेवात रवाना हुई जहां टीम द्वारा गहरी छानबीन की गयी। मुखबिरों ने बताया कि मोबाइल चोरी करने वाले सभी लोग 24 दिसम्बर की रात्रि चुराये गये मोबाइलों को बेचने के लिए कार संख्या एचआर 29यू/7273 से दिल्ली जायेंगे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम दिल्ली पहुंची जहां पेरीफेयरल हाईवे डासना दिल्ली के समीप मध्यरात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त कार को घेराबंदी कर रोक लिया। कार में पांच लोग सवार थे। पुलिस टीम को देख वाहन सवारों ने गाड़ी पहले ही रोक दी जिसमें सवार चार लोग कार से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से  भागने में कामयाब हो गये जबकि कार चालक को पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता मोहल्ला हिदायत कालोनी थाना नूहू हरियाणा निवासी हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल करीम बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न कम्पनियों के 77 मोबाइल बरामद हुए जिनकी कीमत करीब 12 लाख रूपए आंकी गयी। कड़ी पूछताछ करने पर हामिद ने अपने फरार साथियों के नाम तारीफ पुत्र इसरी उर्फ इजरायल, अफजल पुत्र अयूब उर्फ अÕयूबला, कासिम पुत्र सद्दीक व ग्राम बावला थाना तावडू मेवात हरियाणा निवासी फखरू पुत्र इजरायल बताया। हामिद ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रूद्रपुर, दिनेशपुर व गदरपुर में दीपावली की रात मोबाइल दुकानों के ताले तोड़ यह मोबाइल चोरी किये हैं। उसका कहना था कि गिरोह के साथी देश में घूम घूमकर मोबाइल दुकानों की रेकी करते हैं और मौका पाकर चोरी कर लेते हैं। उसका यह भी कहना था कि चुराये गये मोबाइल दिल्ली ले जाकर पाकिस्तान भिजवा देते हैं। उनके साथी पाकिस्तान सहित कई देशों में मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी की घटनाओं में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की भी जानकारी मिली है जिनके संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।

खुलासा करने वाली टीम पर ईनामों की बौछार

रूद्रपुर। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा इनाम देने की घोषणा की गयी। टीम को पुलिस महानिदेशक ने 10हजार रूपए, पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र ने 5 हजार रूपए, एसएसपी ने 2500 रूपए व एएसपी ने 1500 रूपए पुरस्कार  देने की घोषणा की। पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, एसएसआई जगदीश ढकरियाल,  गदरपुर थानाध्यक्ष ललित जोशी, आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, बाजार चौकी प्रभारी जसविंदर सिंह, आवास विकास चौकी प्रभारी विनोद जोशी, एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट,े कां- अनुज वर्मा, प्रमोद रौतेला व एसओजी के कां- अब्दुल मलिक शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.