बढ़ते अपराधों के खिलाफ एसपी सिटी को घेरा
हल्द्वानी,18जून। क्षेत्र में आपराधिक ग्राफ दिनोंदिन बढ़ने एवं बीते दिनों हत्या, लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर महानगर कांग्रेस एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने एसपी सिटी का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही अपराध नियंत्रण व घटनाओं का खुलासा न होने पर बाजार बंद व चक्का जाम की चेतावनी दी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने एएसपी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और एएसपी अनिल श्रीवास्तव का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रसजनों का कहना था कि क्षेत्र आपराधिक तत्वों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। हत्या, लूट, डकैती ,चोरी आम बात हो गई हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होेने कहा कि यदि घटनाओं का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो प्रदेश सरकार व पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा और चक्काजाम कर दिया जायेगा। इस दौरान हेमंत बगड़वाल, सुमित हृदयेश, भोला दत्त भट्ट, खजान पांडे, नरेश अग्रवाल, हर्षवर्धन पांडे, एनबी गुणवंत, हरीश मेहता व महेशानंद आदि मौजूद थे। वहीं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर व महामंत्री राजकुमार केसरवानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने भी एसपी सिटी कार्यालय के समक्ष पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर एसपी सिटी अमित का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपकर बीते दिनों हुई हत्या, लूट व डकैती की घटनाओं का शीघ्र खुलासा रने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि यदि घटनाओं का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो बाजार बंद करने को बाध्य होना पड़ेगा। क्योंकि बढ़ते अपराधों से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। जीवन सिंह कार्की, अनिल खंडेलवाल, घनश्याम वर्मा, कमल महरा, तारा दत्त पांडे, पूरन सिंह, राजन बिष्ट, नितेश भट्ट, सुरेश जोशी, राजेश बिष्ट, गोपाल नेगी, मनोज गुप्ता आदि थे।