गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छापों से हड़कम्प, दो स्कूल बंद करने के निर्देश

0

रुद्रपुर,27नवम्बर। निरन्तर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी हीरालाल गौतम के निर्देश पर आज खण्ड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र मे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिससे क्षेत्र में चल रहे तमाम गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधकों में हड़कम्प मच गया। श्री गौतम ने सर्वप्रथम राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय को शासन द्वारा कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता हिन्दी विषय में 30 सितम्बर 2016 को इस शर्त पर प्रदान की गयी थी कि विद्यालय प्रबंधन 6 माह में सभी शर्तें पूरी करेगा लेकिन प्रबंधन द्वारा न तो शर्तें पूरी की गयीं न ही विद्यालय मानकों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधक धीरेंद्र प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य फिरतू यादव को मान्यता सम्बन्धी सभी शर्तों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात बेवलाइट एकेडमी में औचक निरीक्षण किया जहां कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी अध्ययनरत पाये गये। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधक देवेश कुमार व प्रधानाचार्य राजेश कुमार से विद्यालय की मान्यता संबंधी पत्रवलियां मांगीं तो वहनहीं दिखा पाये जिस पर उन्हें तत्काल विद्यालय बंद करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात डीआर पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया जहां कक्षा 1 से 3 तक कक्षाएं संचालित पायी गयीं। विद्यालय प्रबंधक दोधराज सिंह द्वारा मान्यता संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत न किये जाने पर उन्हें विद्यालय तत्काल बंद करने के निर्देश दिये। बीईओ श्री गौतम ने बताया कि औचक निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट मुख्य शिक्षाधिकारी को प्रेषित की जायेगी जिसके बाद सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने के निर्देश औपचारिक रूप से दे दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को संचालित नहीं होने दिया जायेगा। छापों के दौरान ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्थित कई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों में हड़कम्प मचा रहा। अनेक विद्यालयों में आनन फानन में अवकाश घोषित कर दिया गया तो वहीं प्रबंधन स्कूल से नदारद हो गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.