चुराये लाखों के जेवर समेत शातिर दबोचा
रुद्रपुर।विगत दिवस ग्राम भोजपुर निवासी किसान हरजीत सिंह के घर में चोरी हुए लाखों रूपए कीमत के सोने के जेवरात समेत एक शातिर व्यक्ति को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्रतार कर लिया। गौरतलब है कि ग्राम धौलपुर निवासी किसान हरजीत सिंह के घर के लॉकर में रखे करीब 20 तोला सोने के जेवरात गायब हो गये थे। हरजीत ने घर की नौकरानी पर चोरी करने का शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने रपट दर्ज कर ली और नौकरानी को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की। इस दौरान नौकरानी ने पुलिस को बताया कि सोने के जेवरात उसके पति ने चोरी किये हैं। महिला से जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस ने उसके पति को गिरफ्रतार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच एसआई प्रकाश बिष्ट को सौंपी गयी। एसएसपी के निर्देश पर एसएसआई कमलेश भट्ट के निर्देशन में टीम गठित की गयी जिसने मुखबिर की सूचना पर नौकरानी के पति ग्राम खान पुर नं- 1दिनेशपुर निवासी वासुदेव मिस्त्री पुत्र सुखलाल को उसके आवास से धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से करीब 6 तोला वजन का गले का हार, 3-5 तोले का एक लेडीज कड़ा,डेढ़ तोला की दो अंगूठियां व करीब एक तोले के टॉप्स बरामद हुए। पुलिस टीम में एसएसआई कमलेश भट्ट के साथ एसआई प्रकाश बिष्ट, कां- गणेश पांडे व सुनीता फर्त्याल शामिल थे।