हमारी मातृशक्ति, हमारी ताकत: लोहाघाट में सीएम पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़

0

 “संग्ज्यू-2024” कार्यक्रम में 162 करोड़ से अधिक लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
चंपावत (उद संवाददाता) दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज लोहाघाट में रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने जमकर फूल बरसाए। साथ ही धामी-धामी के नारे भी लगाए। पहली बार लोहाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचेl करीब एक किलोमीटर के रोड शो के दौरान छत से लेकर सड़कों के दोनों ओर लोगों की भीड़ रही। शहर के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ सीएम का स्वागत किया। सीएम ने रोड शो में शामिल सभी लोगों का आभार जताया। वहीं, जनसभा को भी संबोधित किया। कहा कि हमारी मातृशक्ति हमारी ताकत है। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज लोहाघाट (चम्पावत) में आयोजित “संग्ज्यू-2024″ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 162 करोड़ से अधिक लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर शक्ति स्वरुपा बाल कन्याओं का पूजन भी किया।इस दौरान विभिन्न विभागों एवं महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए ” एक जिला दो उत्पाद योजना” में शामिल लौह शिल्प उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही महिलाओं के साथ पारम्परिक च्यूड़े और ऐपण कला के माध्यम से कलाकृति तैयार की। लोहाघाट की जनता द्वारा मिला असीम स्नेह, प्रेम और अभूतपूर्व समर्थन डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता-जनार्दन की सशक्त मुहर है। इस भव्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची देवतुल्य जनता का हृदयतल से कोटिशः आभार !
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.