फर्जी पुलिस कर्मियों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका से ठगे जेवर
रुद्रपुर। स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर दो ठगों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षिका से पांच तोला सोने के जेवर लेकर फरार हो गये। शिक्षिका के शोर मचाने और आसपास के लोगों के आ जाने के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कई जगहों पर ठगों की तलाश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। गत सायं आदर्श कालोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका जसविंदर कौर गोल मार्केट स्थित गुरूद्वारे में जा रही थी। रास्ते में जसविंदर को एक अनजान व्यक्ति मिला। उसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि जेवर पहनकर बाजार में घूमना खतरे से खाली नहीं है। इसके बाद वह व्यक्ति कुछ दूरी पर खड़े एक व्यक्ति को इंचार्ज बताते हुए जसविंदर को उसके पास ले गये। जसविंदर ने बताया कि दोनों ने वर्दी नहीं पहनी थी। कथित इंचार्ज ने परिचय पत्र दिखाते हुए एक कागज देकर उसमें जेवर रखने को कहा। इसके बाद जसविंदर ने गले में पहना सोने की चेन, लॉकिट, हाथ की दो चूड़ियां उतारकर कागज में लपेटा और पर्स में रख दिया। इसी बीच कथित इंचार्ज ने और जेवर होने का अंदेशा जताकर पर्स में हाथ डाला। पर्स में कागज में लपेटी एक चूड़ी रख दी और जेवर रखे कागज को पार कर लिया। इसके बाद दोनों महिला को सतर्क रहने की हिदायत देकर चलते बने। जब जसविंदर ने पर्स खोला तो उसके होश उड़ गये। जसविंदर के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और घटना की सूचना बाजार चौकी को दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ठगों की तलाश की लेकिन वे नहीं मिल सके। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि ठगों की तलाश की जा रही है।